मध्‍यप्रदेश

म.प्र. के पुराने मामले में टिकैत का गिरफ्तारी वारंट जारी

भोपाल। भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के खिलाफ अब मप्र में कानूनी फंदा कस दिया गया है। सूत्रों के अनुसार 2012 के पुराने मामले को लेकर अनुपपूर की एक अदालत ने राकेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिससे उन पर अब किसी भी वक्त गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।


राजनाथ कैद तोते की तरह…
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथसिंह (Rajnath Singh) को पिंजरे का तोता बनाकर रखा है। सरकार उन्हें आजाद कर किसानों से बातचीत करने दे तो किसान आंदोलन का समाधान तुरंत निकल जाएगा।


महापंचायत… रिहाई की मांग
टिकैत करौली में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) करने वाले हैं, उधर किसान यूनियन के कई नेताओं ने दिल्ली हिंसा मामले में उपद्रव करने के आरोप में जेलों में बंद सैकड़ों किसानों की बिना शर्त रिहाई के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है।

Share:

Next Post

पुष्प विहार में रविवार को मेला लगवाकर प्लाट होल्डरों की फाइलें तैयार कराएगा प्रशासन

Thu Feb 25 , 2021
भूमाफियाओं पर कार्रवाई के साथ ही लोगों को जमीन का हक दिलाने में जुटा प्रशासन इंदौर। भूमाफियाओं (land mafia) पर कार्रवाई करने वाले जिला प्रशासन  (district administration) की प्राथमिकता यह भी है कि लोगों को उनके हक मिल सके। साथ ही प्रयास यह भी है कि जो जायज लोग हैं उन्हें भूमि का हक मिले […]