भोपाल। एक सामान्य परिवार से निकलकर MP बोर्ड के स्कूल में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्र भी कड़ी मेहनत से अपने साकार कर सकते है। कनकेश्वरी देवी विद्या बिहार के होनहार छात्र जुगल पिता जाटव इसका उदाहरण है।
पहले उन्होंने IIt इंट्रेंस में 14 लाख बच्चों में निकले 16 हजार बच्चों में जगह बनाई और फिर IIT एडवांस में इन 16 हजार बच्चों में से 1443 वीं रैंकिंग हासिल की है। अनुसूचित जाति के पंकज बताते है कि वे भविष्य में IAS बनना चाहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved