विदेश

फ्रांस में शिक्षक की हत्या पर मैक्रॉन बोले- यह आतंकवादी हमला है

पेरिस । फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर एक शिक्षक की हत्या कर दी। हमलावर ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर उसका सिर काट दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शिक्षक की हत्या को एक आतंकवादी हमला करार दिया है।

श्री मैक्रॉन ने कहा, “ बच्चों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में पढ़ाने के लिए हमारे साथी की हत्या कर दी गयी। हमारा साथी एक आतंकवादी हमले का शिकार हुआ है।”

बतादें कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन फिर उन्हें उसे गोली मारनी पड़ी जिसमें वह मारा गया है। हमलावर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अज्ञात हमलावर ने कॉन्फलांस-संत-हॉनोरिन इलाके में शिक्षण संस्थान के नजदीक शिक्षक पर हमला कर उसका सिर काट दिया। जिस शिक्षक की हत्या की गयी है वह अपने छात्रों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में पढ़ाया करते थे और उन्होंने छात्रों को पैगम्बर मोहम्मद के काॅर्टून भी दिखाए थे। शिक्षक पर हमला करने वाला व्यक्ति किसी छात्र का ही अभिभावक बताया जा रहा है।

Share:

Next Post

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने की समस्या से कैसे पाएं छुटकारा

Sat Oct 17 , 2020
शैलेंद्र पांडेय इन दिनों काफी मुश्किल में हैं, क्योंकि पार्किन्सन (Parkinson) से पीड़ित उनके 67 वर्षीय पिता अब दस्तावेजों पर दस्तखत (Signature) नहीं कर पाते। वह जानना चाहते हैं कि ऐसे में उनके बैंक खातों तक पहुंच कैसे संभव हो पाएगी। ऐसे बहुत लोग हैं, जिनके दस्तखत बैंकों और दूसरी जगह के दस्तावेजों से नहीं […]