जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मैडम, कोई सिरफिरा है…सोशल मीडिया पर गंदी तस्वीरें अपलोड कर रहा

  • अधारताल इलाके की एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत

जबलपुर। मैडमजी, कोई सिरफिरा सोशल मीडिया में फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें अपलोड कर रहा है। यह तस्वीरें मॉर्फ्ड (बनाई गई) हैं। किसी तस्वीर में महिलाओं को उनके ससुर के साथ दिखाया गया है तो किसी में देवर या किसी अन्य के साथ। इस शिकायत अधारताल इलाके की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर की है। एएसपी प्रियंका शुक्ला को अपनी पीड़ा बताते हुए महिलाओं ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए 15 दिन से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। एएसपी के सामने भरे गले से शिकायत करने वाली महिलाओं ने आत्महत्या की धमकी भी दी हैं। उधर, एएसपी प्रियंका शुक्ला ने महिलाओं की शिकायत लेकर साइबर सेल को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


अधारताल के संजय नगर की रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि यह सिरफिरा सोशल मीडिया से उनकी फोटो लेकर उसमें छेड़छाड़ करता है और उसे अश्लील बनाकर फेक एकाउंट से सोशल मीडिया में अपलोड कर दे रहा है। परेशान महिलाओं ने बताया कि जब इसकी शिकायत करते हैं तो यह फेक आईडी बन्द कर दी जाती है। इसके बाद आरोपी किसी नई आईडी से फोटो पोस्ट करने लगता है। एक महिला ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह उसे कई जानकार लोगों ने फोन किया और उसकी मॉर्फ्ड फोटो के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद उसने सोशल मीडिया चेक किया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसमें उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर बेहद अश्लील बना दिया गया था।

पहले पड़ोसी ने बताया, फिर मायके से फोन आया
एक अन्य पीडि़ता ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला ने उन्हें जानकारी दी कि उसके देवर के साथ अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की गई हैं। इतने में पीडि़ता के मायके वालों ने भी फोन कर बताया। पीडि़ता ने कहा कि पुलिस में उसने शिकायत दे दी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीडि़त महिलाओं को शक है कि यह गंदी हरकत उनके मोहल्ले का ही कोई सिरफिरा कर रहा है। पीडि़त महिलाओं ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

Share:

Next Post

कलेक्टर ने कहा, अफसरों ने सुना, मीटिंग की रस्म पूरी

Thu Aug 3 , 2023
शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले, सिर्फ बोलने से नहीं सुधरेगा सिस्टम जबलपुर। कलेक्टर सौरव सुमन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में सिस्टम को सुधारने के लिये दिशा-निर्देश दिए। यहां तक कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे एकेडमिक प्लान बनाएं और टॉपिक बांटकर बच्चों को पढ़ाएं। श्री सुमन ने कमजोर रिजल्ट वाले स्कूलों […]