देश बड़ी खबर

Made In India वैक्सीन है 92 देशो की पसंद , आखिर क्या है कारण?

नई दिल्ली । कोरोना के खिलाफ जंग का भारत खुलकर ऐलान कर चुका है। और उसके साथ ही पुरे विश्व में वैक्सीन को लेकर भी सबसे आगे भारत का ही नाम है। अब तो ये स्थिति हो गयी है की भारत से दुनिया के 92 देशों ने वैक्सीन के लिए सीधा संपर्क साधा है। इन सभी देशों को Made In India वैक्सीन चाहिए। 92 संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ी है। इस तरह से जब 92 देशों ने भारत पर विश्वास करते हुए वैक्सीन के लिए संपर्क किया है इसका फायदा भी भारत को ही होगा। इससे भारत के रिश्ते अन्य देशों के साथ और भी मजबूत हो जाएंगे।



आखिर क्यों है भारत की वैक्सीन पर इतना विश्वास
पूरे विश्व के 92 देशों ने भारत पर भरोसा किया है ऐसे में ये जानना भी उतना ही ज़रूरी है की आखिर क्या कारण है इसका? वैसे आपको बता दे भारत में बनाई गयी कोरोना की वैक्सीन के साइड इफेक्ट ना के बराबर है। डोमिनिकन रिपब्लिक के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मैं पूरी विनम्रता के साथ आपसे वैक्सीन भेजने का अनुरोध करता हूं, ताकि हम अपने लोगों को महामारी से सुरक्षित कर सकें।

वैक्सीन इन देशो को भेजी जा चुकी है
भारत ने अपनी सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और दस लाख खुराक नेपाल को पहले ही भेज दी है ।वही 15 लाख खुराक की खेप शुक्रवार को म्यांमार पहुंचा दी जाएगी। इसके अलावा ब्राजील और मोरक्को को टीका भेजे जाने के साथ टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति की शुरुआत शुक्रवार से की जा सकती है। माना जा रहा है कि ब्राजील और मोरक्को को टीके की बीस-बीस लाख खुराक वाणिज्यिक आपूर्ति के तहत भेजी जाएंगी। शुक्रवार को मॉरीशस को एक लाख खुराज भेजी जाएंगीऔर सेशल्स को टीके की 50 हजार खुराक भेजी जाएगी ।

वैक्सीन के लिए नेपाल PM ने कहा मोदी को धन्यवाद
नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक भेजने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। ओली ने ट्वीट किया कि नेपाल को कोविड टीके की दस लाख खुराक भेजने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार तथा भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं।



जवाब में मोदी बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली।’ कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए नेपाल के लोगों की सहायता करने के प्रति भारत प्रतिबद्ध है। टीका भारत में निर्मित है और महामारी को वैश्विक स्तर पर रोकने में मददगार साबित होगा।

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि भारत के लोगों और सरकार की तरफ से बांग्लादेश के लोगों और सरकार को ‘मेड इन इंडिया’ कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक सौंपी गईं।

Share:

Next Post

Railway के 100% ऑपरेशंस इस महीने से शुरू होंगे ,तब तक करना होगा इंतजार

Fri Jan 22 , 2021