इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

चहेता बना मध्यप्रदेश, 2 महीनों में 16 फिल्मों- वेब सीरिज की होगी शूटिंग

– देश की विभिन्न भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री ने पसंद की प्रदेश की फि़ल्म पॉलिसी

– प्रदेश में फिलहाल चल रही 5 फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग

इंदौर, नासेरा मंसूरी। मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड (Most Film Friendly State Award) जीतने के बाद और प्रदेश की फिल्म पॉलिसी में बदलाव के बाद प्रदेश में फिल्म शूटिंग को लेकर सकारात्मक बदलाव पिछले 2 महीनों में नजर आया है। यहां शूटिंग को लेकर प्रोडक्शन हाउसेस (production houses) का झुकाव बढ़ रहा है। पिछले 2 महीनों में पर्यटन विभाग 16 प्रोडक्शन हाउस (production houses) के साथ एलओए  साइन कर चुका है। कारण ये है कि मध्यप्रदेश की फिल्म पॉलिसी प्रोडक्शन हाउसेस (Film Policy Production Houses of Madhya Pradesh) को रास आ रही है।

फिल्म पॉलिसी में साथ ही अवॉर्ड जीतने के बाद मध्यप्रदेश में पिछले 2 महीनों में 16 प्रोडक्शन हाउस आकर प्रदेश की विभिन्न लोकेशन देख चुके हैं। इसमें साउथ में तेलगु और मलयालम इंडस्ट्री, मुंबई, मध्यप्रदेश के कुछ प्रोडक्शन हाउस के साथ ही बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री भी शामिल है। ये प्रदेश की विभिन्न लोकेशन देख चुके हैं। इन 16 प्रोजेक्ट्स की शूटिंग इंदौर, महेश्वर, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, रीवा-सीधी, ग्वालियर, खजुराहो में होने की संभावना है।


इसलिए हुआ आसान  … लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत लाए अनुमति

मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर उमाकांत चौधरी ने बताया कि मप्र में फिल्म निर्माण से संबंधित आवश्यक मंजूरियों को अब लोक सेवा गारंटी के तहत लाया गया है। पहले मंजूरी के लिए अधिकतम 45 दिन तय थे, जिन्हें अब 15 दिन किया गया है। दो दिन पहले ही प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जो शूटिंग के लिए पांच कैटेगरी में 35 लाख से 5 करोड़ तक की सब्सिडी दे रहा है। इसमें स्थानीय कलाकारों के लिए अनुदान से लेकर फिल्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, क्रू ठहरने के लिए छूट भी अलग से शामिल है। मध्यप्रदेश की फिल्म पॉलिसी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरिज के लिए भी अलग से अनुदान की व्यवस्था है।

रीवा-सीधी, ओरछा भी बना लोकेशन

फिलहाल प्रदेश में 5 हिंदी फिल्मों, वेब सीरिज के साथ ही एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग चल रही है। कुछ के नाम तय है और कुछ के नहीं। विस्ताराम, महल, हरिओम, बफर जोन और अन्य प्रोजेक्ट के ये शूट जबलपुर, चंदेरी, भोपाल, रीवा, सीधी, ओरछा के साथ ही खजुराहो में चल रहे हैं। प्रदेश के वनों की लोकेशन भी निर्देशकों और निर्माताओं को पसंद आ रही है। पिछले दिनों की बात की जाए, तो बिहार के अधिकारियों ने भी प्रदेश में आकर यहां की फिल्म पॉलिसी को समझा था।

अंतर्राष्ट्रीय वेब सीरिज भी शूट हो चुकी

5 साल में 175 से ज्यादा फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग हो चुकी है। कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट भी प्रदेश में शूट हो चुके हैं, जिसमें लंदन और कैलिफोर्निया के प्रोडक्शन हाउस भी शामिल है। यहां शूट हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ऑस्कर तक के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। यहां शूट हो चुकी अक्षय कुमार की पेडमैन, सलमान खान की दबंग, रणबीर कपूर और कैटरीना की राजनीति, रितिक रोशन की मोहनजोदारो, इरफान खान की पानसिंह तोमर और 1998 में आई सलमान खान की प्यार किया तो डरना क्या जैसी कई फिल्में हैं, जो हिट रह चुकी हंै।

ये सकारात्मक बदलाव है

बड़े पांच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी हमारा सहयोग होता है। उम्मीद है जल्दी ही साउथ की बड़ी फिल्में भी प्रदेश में शूटिंग के लिए रुख करेंगी। फिल्म सिटी के निर्माण के प्रयास भी तेज किए जाएंगे, ताकि आने वाले प्रोडक्शन हाउस को और आसानी हो।  – विवेक श्रोत्रिय, अपर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड

 

Share:

Next Post

कभी मेले में गुम होते थे सैकड़ों बच्चे, इस बार 15 का आंकड़ा भी पार नहीं

Wed Sep 14 , 2022
नगर सुरक्षा समिति के खोया-पाया केंद्र पर मिलवाते हैं बिछड़े परिजनों को इंदौर। एक कहावत थी कि कुंभ के मेले में बिछड़े थे और अब जाकर मिले हैं। इसी तरह मेलों में गुम हुए लोग भी लंबे समय बाद मिलते थे, लेकिन अब यह आंकड़ा कम होने लगा है। इसके पीछे तकनीकी संसाधनों को मानें […]