बड़ी खबर

मध्य प्रदेश उपचुनाव : उमा भारती ने कमलनाथ को बताया ‘मिस्टर इंडिया’

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) में फिल्मों का रंग चढ़ रहा है. पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Former Chief Minister Kamal Nath) ने जहां एक्टर बताया था, वहीं अरुण यादव (Arun Yadav) ने हेमा मालिनी (Hema Malini) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बात छेड़ दी थी. अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने मिस्टर इंडिया (Mr India) का नाम ले लिया है. उन्होंने पृथ्वीपुर उपचुनाव (Prithvipur by-election) प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो ‘मिस्टर इंडिया’ की तरह था. जैसे फिल्म में मिस्टर इंडिया दिखाई नहीं देता था, वैसे ये मुख्यमंत्री भी जनता को दिखाई नहीं देता था.



पृथ्वीपुर में उमा भारती बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के पक्ष में प्रचार कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने जनता को दिखना बंद कर दिया तो ऐसे मुख्यमंत्री को हटाना जरूरी हो गया. इसलिये उस सरकार को गिराना हमारा धर्म हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कमलनाथ की सरकार को गिराने में प्रद्युमन सिंह लोधी की बड़ी भूमिका रही. गौरतलब है कि प्रद्युमन सिंह लोधी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जो बाद में बीजेपी की तरफ से उपचुनाव जीते थे.

अपनी पार्टी पर खड़े किए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यहां जन सभा के दौरान अपनी ही पार्टी को घेर लिया. उन्होंने कहा कि ‘इस बुंदेलखंड में सब साधन हैं, सुविधाएं हैं, लेकिन गरीबी बहुत है. यहां सड़कें तो अच्छी हैं, लेकिन सड़क से दस किमी अंदर जाओ तो नजारा बदल जाता है. बेरोजगारी ही दिखाई देती है. अभी भी यहां के लोग पलायन करते हैं. लोग बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने दिल्ली जाते हैं. ये शर्म की बात है. मैं तो चाहती हूं कि यहां के लोग दिल्ली तो जाएं, लेकिन राज करने, मजदूरी करने नहीं. बुंदेलखंड में प्रकृति का खजाना, खनिज और वन संपदा बहुत है, लेकिन विकास शुरू होते ही दबंग उस पर कब्जा कर लेते हैं. गरीब आदमी मजदूरी करता रह जाता है. गरीब को घर और संपत्ति का स्वामित्त नहीं मिल पाता.

आपके विश्वास से जीती थी मैं- उमा
उमा भारती ने कहा कि ‘जब मैंने 2003 का विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ा और मेरे नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव करवाया तो कोई विश्वास ही नहीं करता था कि मैं यहां अपनी सरकार बना लूंगी, वो समझते थे कि गांव की मोड़ी ये क्या महल के राजा का मुकाबला करेंगी, लेकिन आप लोगों ने ऐसी धूल चटाई कि आज 15 साल बाद भी धूल साफ नहीं हो पाई.’

Share:

Next Post

Mallika Sherawat का जन्‍मदिन आज, रीमा लांबा से मल्लिका बनने का सफर नहीं था आसान

Sun Oct 24 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का जन्म हरियाणा में 24 अक्टूबर 1976 को हुआ था. जाट फैमिली में जन्मीं मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का असली नाम रीमा लांबा (Reema Lamba) है. रीमा लांबा (Reema Lamba) की फैमिली फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थी. दिल्ली के मिरांडा कॉलेज ग्रेजुएट रीमा लांबा (Reema […]