img-fluid

MP : छतरपुर में जालसाजों ने निकला ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, दुकानों के बाहर लगे QR कोड बदले

  • January 13, 2025

    छतरपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में खजुराहो (Khajuraho) से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का नया तरीका सामने आया है. यहां आधा दर्जन दुकानों और संस्थानों के बाहर लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर को जालसाजों ने देर रात बदल दिया. इससे कई दुकानदारों का पेमेंट जालसाजों के खाते में चला गया. जालसाज की करतूत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

    जानकारी के मुताबिक, खजुराहो में आधा दर्जन दुकानों के साथ पेट्रोल पंपों के बाहर लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर को रातों-रात बदल दिया गया. कई जगहों पर पुराने स्कैनर के ऊपर नए स्कैनर लगा दिए गए. सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों द्वारा दुकानदारों को किया गया पेमेंट जालसाजों के खाते में जाने लगा. हालांकि राजेश मेडिकल स्टोर्स की मालिक ओमवती गुप्ता की सतर्कता से बड़ी ठगी की घटना टल गई.

    ओमवती गुप्ता ने बताया कि सुबह जब ग्राहक ने मेरी दुकान पर पेमेंट की तो ग्राहक ने बताया कि आपके क्यूआर स्कैन का नाम बदल गया है क्या? छोटू तिवारी दिखा रहा है, जिसके बाद मैंने ग्राहक को दूसरा दिया और उस स्कैनर को हटा दिया. फिर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा, तो 3 लड़के मुंह पर मास्क लगाकर आते हैं और क्यूआर स्कैनर बदल देते हैं.


    पेट्रोल पंप पर भी किसी ने QR कोड चिपकाया
    फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर भी किसी ने रात को क्यूआर के ऊपर क्यूआर चिपका दिया था और जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए और जब अकाउंट में पैसे नहीं आए तो हमने स्कैनर चेक किया तो नाम छोटू तिवारी आ रहा था. हमने स्कैनर फेंक दिया. फिलहाल हमने कोई शिकायत नहीं की है.

    पीड़ित जैन मंदिर मार्ग स्थित नारायणा मार्केट में राज प्रोविजन्स दुकान के मालिक नितेश गुप्ता के अनुसार उनकी दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड पर चिपकाए गए कोड के जरिए उनसे एक बार 985 रुपए और एक बार 10 रुपए की ठगी की गई.

    मामले में पुलिस ने कही ये बात
    वहीं, खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है. फिलहाल किसी व्यापारी ने शिकायती आवेदन नहीं दिया है, लेकिन व्यापारियों के साथ ठगी की जा रही है. मामले में जांच की जाएगी और जल्द ही ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

    Share:

    22 साल की प्रेमिका से 55 के अधेड़ ने किया गैंगरेप, फिर कर दी हत्‍या

    Mon Jan 13 , 2025
    पूर्णिया । बिहार के पूर्णिया जिले (Purnia district of Bihar) से सनसनीखेज वारदात की खबर है जहां एक 22 साल की लड़की की गैंग रेप (Gang Rape) करने के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो 55 साल का अधेड़ है। घटना बायसी थाना क्षेत्र के एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved