देश मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बदला X का बायो, नाम के आगे लिखा ‘मोदी का परिवार’

भोपाल: परिवार (Parivar) की बात करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला किया, जिसका जवाब बीजेपी (BJP) ने अलग अंदाज में दिया है. लालू यादव ने कहा था कि पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नारा ही दे दिया. उन्होंने कहा, “पूरा देश ही मेरा परिवार है” (“The whole country is my family”).

इसके बाद से बीजेपी नेताओं ने एक नया अभियान शुरू कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर बायो बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम के आगे (मोदी का परिवार) जोड़ लिया. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भी अपना एक्स बायो चेंज किया.


क्या कहा था लालू यादव ने?
गौरतलब है कि बीते रविवार 3 मार्च को आरजेडी की रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री की मां का जिक्र करते हुए कहा कि उनके निधन पर पीएम ने बाल और दाढ़ी नहीं बनवाए. लालू यादव ना कहा, ‘मोदी क्या है? मोदी के पास कोई परिवार नहीं है. संतान होने वाले लोगों को बोलते हैं कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं.’ लालू यादव की इस टिप्पणी का पीएम मोदी ने तेलंगाना में जवाब दिया.

सोमवार 4 मार्च को तेलंगाना के आहिलाबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘विपक्षी कहते हैं मेरा कोई परिवार नहीं, लेकिन सच यह है कि यह पूरा देश ही मेरा परिवार है. देश का हर गरीब मेरे परिवार का सदस्य है. जिसका कोई नहीं, उसका मोदी है.’

खास बात यह है कि अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है. ऐसा भी संभव ‘मोदी का परिवार’ नारे को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से पब्लिक तक पहुंचाएं.

Share:

Next Post

यूपी-बिहार और महाराष्ट्र तीनों को मिलाकर भी दहाई के आंकड़े से पीछे है I.N.D.I.A., ताजा सर्वे दे रहा विपक्ष को टेंशन

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election0 से पहले सभी दलों ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय दलों (national parties) से लेकर क्षेत्रीय दल (regional party) तक सभी रणनीति बनाने में जुटे हैं. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर इस बार 370 सीट जीतना चाहती है तो दूसरी तरफ विपक्ष हर हाल […]