देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 156 नये मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 156 नये मामले (156 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 400 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 055 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 154 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 49,017 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 156 पॉजिटिव और 48,861 निगेटिव पाए गए, जबकि 136 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.3 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 16, इंदौर-21, बालाघाट-20, जबलपुर-14, रायसेन-15, उमरिया-11 के अलावा 23 जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,733 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 81 लाख 59 हजार 056 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,055 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,28,007 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 400 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1,559 से घटकर 1,315 रह गई।

इधर, प्रदेश में 06 मार्च को शाम छह बजे तक 07 हजार 496 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 39 लाख, 65 हजार, 644 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maharashtra में मिले 362 नए कोरोना संक्रमित, 3 मरीजों की मौत

Mon Mar 7 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को राज्य में 362 कोरोना के नए संक्रमित (362 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 3709 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 519 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल […]