इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश को बनाया जाएगा ऑटो इन्डस्ट्रीज हबः मंत्री दत्तीगांव

– निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये इंदर में 28 से 30 अप्रैल तक होगा ऑटो शो

इंदौर। प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Minister Rajvardhan Singh Dattigaon) ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज (Auto Industries in Madhya Pradesh) के विकास की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश को ऑटो इंडस्ट्रीज का हब बनाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत इंदौर में 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ऑटो शो का आयोजन (auto show organized) किया गया है।


मंत्री दत्तीगांव रविवार को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित सुपर कार एवं सुपर बाईक रैली के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी,विधायक आकाश विजयवर्गीय, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग संजय कुमार शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. निशांत खरे, मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के एमडी रोहन सक्सेना आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में दत्तीगांव ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये मध्यप्रदेश में पहली बार इंदौर में ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर, पीथमपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्र में ऑटो इंडस्ट्रीज में निवेश की अपार संभावनाएं है और अनुकूल वातावरण भी है। उन्होंने कहा कि इंदौर के पीथमपुर में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग पार्क है। इसके लिये 3 हजार 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है।

इस सुपर रैली में देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की अत्याधुनिक मॉडलों की कारे और बाइक शामिल हुई। नागरिकों विशेषकर युवाओं में इस रैली के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। यह रैली नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सुपर कॉरिडोर पर संपन्न हुई।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में ऑटो इंडस्ट्रीज में निवेश को बढ़ावा देने के लिये लगातार प्रयास हो रहे हैं। निवेश की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर में ऑटो शो का आयोजन किया गया है। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर विकास के हर मामले में अव्वल है। राज्य शासन का प्रयास है कि औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में भी इंदौर देश में अव्वल बने। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुस्लिमों की जातियों का होगा खुलासा

Mon Apr 25 , 2022
– प्रमोद भार्गव बृहत्तर मुस्लिम समाज सामान्य तौर से यह जताता है कि इस्लाम में जाति व्यवस्था नहीं है। इस भ्रम के जरिए मुसलमानों में जातीय कुचक्र को अब तक छिपाया जाता रहा है। लेकिन अब बाॅम्बे हाईकोर्ट ने इसे कानूनी कसौटी पर परखने का फैसला लिया है। दरअसल मुसलमानों में जातियां तो हैं, लेकिन […]