खेल

मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटर अंशुला राव डोप टेस्ट में फेल,नाडा ने किया निलंबित

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी अंशुला राव डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने उन्हें अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया है।

राव, जो टीम की एक वरिष्ठ सदस्य हैं, ने निषिद्ध पदार्थ, 19-नोरंड्रोस्टेने का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मार्च में वड़ोदरा में उनका टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट पिछले महीने आई थी और नाडा ने एथलीट पर एडवांस एनालिटिकल फाइंडिंग (एएएफ) नोटिस दिया था, जिसके बाद उन्हें निलंबन कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार किसी महिला क्रिकेटर का यह मामला सामने आया है। पिछले साल ही अगस्त में बीसीसीआई ने नाडा को क्रिकेट प्लेयर्स के जांच की इजाजत दी थी। उसके बाद यह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कांग्रेस सरकार की फेयरमाउण्ट में रिलीज होगी फाइव स्टार बाड़ेबंदी-4 - डॉ. पूनियां

Thu Aug 13 , 2020
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘विधायकों द्वारा की गई मस्ती और बाड़ेबंदी-1, 2 व 3 की घनघोर बेइज्जती के बाद फेयरमाउण्ट में फाइव स्टार बाड़ेबंदी-4 रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता याद रखेगी कि जब […]