आचंलिक भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

खनिज विभाग विभाग के संरक्षण से माफिया हो रहे हैं मालामाल

  • सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

सिरोंज, सईद खान
खनिज विभाग का अंकुश नहीं लगने से अवैध उत्खननकर्ता हुऐ निरंकुश जिले की सिरोंज तहसीलो में गजब का चल रहा है काला खेल खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन काफी लंबे समय से चल रहा है। और वर्तमान परिस्थिति अनुसार परिवहन के इस अवैध खेल में खनिज विभाग का पूरा-पूरा मौन समर्थन दिखाई देता है,क्योंकि अतिरिक्त कमाई के चक्कर में खनिज विभाग के अधिकारी शासन को हर रोज सेटिंग के चलते लाखों रुपयों का चूना लगा रहे हैं।
अवैध रूप से परिवहन के मामले में जिस तरह के हथकंडे अपनायें जाते हैं। वह सब विभागीय अधिकारियों द्वारा बताये जाते हैं, अवैध परिवहन के मामले में कई गुना पैसों का खेल चलता है स सूत्रों के अनुसार आरोन रोड पर 80 81 82 83 नंबर जो राजसव विभाग सरकारी जमीन है लगातार इस जगह से खोपरे का उत्खनन भू माफियाओं द्वारा किया जाता है और वही तहसील के ग्राम पाटन पर कई खुदा ने अवैध रूप से मौजूद हैं यहां से मुरम का काम 24 घंटे भारी मात्रा में किया जा रहा हे डंपर बिना नंबर या गलत नंबर लगा कर चलते हैं।जिनसे खनिज विभाग पैसा तो वसूलता ही लेता है । लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराता जिस की वजह से अवैध उत्खननकर्ता के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पाती है स सिरोंज और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध उत्खननकर्ता द्वारा बिना लीज की खदानों पर अबैध उत्खनन जारी है, एवं बड़े बड़े डंपर बिना नंबर के गैर जिम्मेदार अधिकारीयों की कृपा से चलने की भी खबर है।



असली खेल तो दिनदहाड़े सरकारी जमीन पर बिना लीज के खनिज विभाग की मिलीभगत से कई डंपर निकाल दिऐ जाते हैं स वहीं दूसरी तरफ शासन और प्रशासन कोपरे मुरम के के अवैध परिवहन पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है और सेटिंग के चक्कर में रोक लगाने हेतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस और वर्तमान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का भी ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा हालत में कई बार फोन पर उन्हें इस खेल की जानकारी दे दी गई है पर कलेक्टर साहब पूरी बात तक सुनते नहीं पूर्व कलेक्टर पंकज जैन के समय कुछ अंकुश अवश्य लगा था वहीं कई बार प्रतिवेदन अवैध खोपरे उत्खनन के सिरोंज तहसील से विदिशा खनिज विभाग भी भेज दिए गए लेकिन उसके बाद भी खनिज विभाग ने कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा अगर कार्यवाही की भी तो वहीं से बैठे-बैठे कार्यवाही करें मौके पर आकर मौका निरीक्षण नहीं किया इससे साफ जाहिर होता है कि खनिज विभाग की भू माफियाओं को पूरी डील है अवैध उत्खनन कराने में खनिज विभाग का पूरा साथ भूमाफिया को मिलता है वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का बार-बार अवैध खनन करने वालों पर भू माफियाओं पर कार्रवाई करने का अधिकारियों से कहा जाता है लेकिन अधिकारी ओके कानों पर इस बात की जो भी नहीं रखती अब देखना यह है कि चाहे से भू माफियाओं पर या उनकी अवैध खदानों पर जहां से वह अवैध कोपरा उत्खनन करते हैं।

Share:

Next Post

हवाला से जुड़े ट्रेन में मिले रुपयों के तार

Fri Oct 21 , 2022
नरसिंहपुर स्टेशन में भी युवक से पकड़े गए थे 50 लाख जबलपुर । मुंबई-हावड़ा मेल से युवती के माध्यम से एक व्यापारी द्वारा भेजे जा रहे 30 लाख रुपए चोरी होने और जबलपुर से ही दो आरोपी पकड़े जाने के बाद अब मामले को हवाला से जोड़कर देखा जा रहा है। यह रकम करमचंद चौक […]