जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन राशियों पर महादेव की रहती है विशेष कृपा, हर कार्य में मिलती है सफलता

नई दिल्‍ली । ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में 12 राशियों (zodiac signs) का वर्णन है। हर राशि के जातकों का स्वभाव अलग होता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इन 12 राशियों में से कुछ राशि वालों पर देवा दी देव महादेव की विशेष कृपा रहती है। 1 मार्च को भोलेनाथ (Bholenath) की पूजा- अर्चना करने का विशेष दिन है। महादेव के भक्तों को इस दिन का विशेष इंतजार रहता है। 1 मार्च को महाशिवरात्रि (mahashivratri) का पावन दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। आइए जानते हैं किन राशि वालों पर रहते हैं देवाधिदेव महादेव मेहरबान-


मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर भगवान शंकर मेहरबान रहते हैं।
मेष राशि वालों से शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार मेष राशि के लोगों को शिव की अराधना करनी चाहिए।
मेष राशि के जातकों को नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है।
मकर राशि के जातकों को रोजाना भगवान शिव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए।
मकर राशि के जातक ऊॅं नम: शिवाय का जप करें।
भगवान शंकर की कृपा से मकर राशि वालों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों पर भी भगवान शिव मेहरबान रहते हैं।
कुंभ राशि के जातकों को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।
कुंभ राशि के जातकों को क्षमता के अनुसार दान भी करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।
भगवान शंकर की कृपा से कुंभ राशि वालों को जीवन में सभी सुख- सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

Share:

Next Post

व्यापम घोटाला : पीएमटी 2013 के मामले में चिरायु और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के 6 आरोपियों की अग्रिम जमानत निरस्त

Tue Mar 1 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बहुचर्चित व्यापम घोटाले (vyapam scam) में पीएमटी 2013 मामले में छह आरोपियों की अग्रिम जमानत आवेदन को विशेष कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। इनमें चिरायु मेडिकल कॉलेज (Viva Medical College) के तत्कालीन चेयरमेन अजय गोयनका सहित कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के वीके पंड्या […]