img-fluid

महाकुंभः क्विक रिस्पांस से आग पर जल्द पाया काबू, CM योगी ने अपनी फ्लीट रोक फायर ब्रिगेड को दिया रास्ता

  • January 20, 2025

    महाकुंभनगर। महाकुंभ में आग (Fire in Maha Kumbh) की सूचना पर मौके पर जा रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वहां के लिए जा रहे फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को अपनी फ्लीट रुकवाकर रास्‍ता दिया। महाकुंभ की आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन क्विक रिस्पांस पॉलिसी (Quick Response Policy) के चलते बहुत कम समय में पहुंचे फायर ब्रि‍गेड ने जल्‍द ही आग पर काबू पा लिया। इस बीच महाकुंभ मेले में आग की घटना में राहत के काम की हर जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी जाती रही। मुख्यमंत्री ने पल-पल की जानकारी उन्हें अपडेट की।

    महाकुंभ की तैयारियों के समय से ही किसी विपरीत परिस्थिति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्विक रिस्पांस पॉलिसी अपनाने का निर्देश दिया था। यह पॉलिसी रविवार को काम आई। इससे ही आग लगने की सूचना मिलते ही सभी सम्बन्धित विभाग अलर्ट मोड पर आ गए।


    मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद निर्देश दिए कि सभी आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे अलर्ट रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि इससे प्रभावित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए। यह भी देखा जाए कि आगे कहीं और इस तरह का हादसा न होने पाये। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए जाएं।

    त्वरित राहत कार्य में जुटा प्रशासन एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित राहत कार्य किया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।

    तीन से चार मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड
    एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 425 बजे पुल से ट्रेन गुजरी है, उसके बाद यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है। 4:30 बजे लपटें दिखाई देने लगीं। तीन से चार मिनट में प्रशासन और फायर की गाड़ियां पहुंच गईं। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई।

    Share:

    सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के वकील आपस में भिड़े, सुनवाई से पहले हुआ ड्रामा

    Mon Jan 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (bollywood actor saif ali khan)पर हमला करने के आरोप(assault charges) में मुंबई पुलिस (mumbai police)ने जिस शख्स को गिरफ्तार(man arrested) किया है उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए। दरअसल, रविवार के दिन जब पुलिस ने बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved