बड़ी खबर

Maharashtra: अकोला में मंदिर के टिनशेड पर गिरा भारी पेड़, 7 की मौत, कई घायल

अकोला (Akola)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) में बारिश से कम से कम सात लोगों (rain seven people died) के लिए काल बन गई। यहां बालापुर तहसील के पारस गांव में एक मंदिर के टिनशेड (Mandir Tinshed) पर भारी-भरकम पेड़ गिर (heavy tree fell) गया। इसके बाद कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल रविवार को यहां बारिश हो रही थी और तेज हवाएं भी चल रही थीं। ऐसे में मंदिर के पास का ही पेड़ जड़ से उखड़ गया और मंदिर के टिनशेड पर आ गिरा।


गांव में बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान (Babuji Maharaj Mandir Sansthan) है। यहीं पर नीम का काफी पुराना पेड़ था। पेड़ गिरने के बाद आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े। कई लोग टिनशेड के नीचे दब गए थे। पुलिस को भी लोगों ने इस बात की सूचना दी। वहीं मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। पेड़ को हटाने और लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुलवाई गई।

अकोला जिले की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने पुष्टि की कि दर्दनाक हादसे में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और 30 से 40 लोग घायल हो गए हैं। उनका इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अकोला के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी तेज हवाएँ चल सकती हैं और हल्की बरिश होने की संभावना है। वहीं पांच दिनों में देश के बड़े हिस्से में तापमान बढ़ने का अनुमान है।

Share:

Next Post

पंजाब की हार के बावजूद शिखर धवन और मोहित राठी ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार किया ऐसा कारनामा

Mon Apr 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता और राजस्थान (Kolkata and Rajasthan) को हराने वाली पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर मैच गंवा बैठी। हालांकि, इस मैच में शिखर धवन […]