बड़ी खबर

महाराष्ट्र : आंगड़ियां कारोबारी के दफ्तर पर छापा, दीवार और फर्श निकले करोड़ों रुपये

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में जीएसटी (GST) की टीम ने मुंबई के कालबादेवी में एक आंगड़िया कारोबारी (angdia trader) के दफ्तर पर छापेमारी (raid) कर करोड़ों रुपये की नकदी और 20 किलोग्राम चांदी बरामद किया है. कारोबारी द्वारा जमीन के अंदर कैविटी बनाकर करोड़ों रुपये के नोट और चांदी को छिपा कर रखा गया था. छोटे से ऑफिस में कैविटी बनाकर करोड़ों के नोट रख कर टाइल्स से उसे छिपा दिया गया था. अधिकारियों को बोरे में 9.5 करोड़ नकद और 20 किलो चांदी के ईंट मिले हैं.


बताते चलें कि आंगड़िया कारोबारी पहले भी विवादों में रहे हैं. IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी पर इनकी तरफ से आरोप लगे थे कि ज़ोन-2 के DCP रहते हुए उन्होंने वसूली की थी. उस दौरान उन्होंने आंगड़िया व्यापारियों से 10 लाख रुपये हर महीने हप्ता के रूप में मांगे थे. वसूली से तंग आकर आंगड़िया व्यापारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. दर्ज की गई शिकायत में कहा गया था कि , आरोपी अधिकारी ने दिसंबर में कई मौकों पर आयकर विभाग को उनकी नकदी की आवाजाही और कारोबारी गतिविधियों के बारे में सूचना देने की धमकी देकर उनसे कथित तौर पर धन की वसूली की थी.

शिकायत के बाद मार्च महीने में महाराष्ट्र सरकार ने आरोपी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से ये फरार हैं. इनकी तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक इनका कुछ पता नहीं चल सका है.

Share:

Next Post

UP: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद शाही ईदगाह में बंद हुए लाउडस्पीकर

Sat Apr 23 , 2022
मथुरा। मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान (Shri Krishna Birthplace in Mathura) पर लाउडस्पीकर की आवाज (loudspeaker sound) कम कर दिए जाने के बाद उससे सटे ईदगाह में जुमे की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर नहीं बजे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा सभी धार्मिकस्थलों पर लाउडस्पीकर उसी परिसर में बजाए जाने के अनुरोध के […]