बड़ी खबर राजनीति

Maharashtra: केंद्रीय उद्योगमंत्री नारायण राणे को मिली जमानत

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के विरुद्ध कथित अपमानजनक वक्तव्य (Alleged derogatory statement) मामले में केंद्रीय उद्योगमंत्री नारायण राणे (Union Industries Minister Narayan Rane) को रायगढ़ जिले की महाड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दे दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इसे सत्य की जीत बताया है।

नारायण राणे को मंगलवार दोपहर रत्नागिरी पुलिस ने चिपलुन के गडवली गांव से गिरफ्तार किया था। इसके बाद रत्नागिरी पुलिस ने नारायण राणे को महाड पुलिस को सौंप दिया था। महाड पुलिस ने देर रात नारायण राणे को महाड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट बाला साहेब पाटिल के समक्ष सरकारी वकील ने नारायण राणे की सात दिनों की रिमांड मांगी। इसका विरोध करते हुए नारायण राणे के वकील ने दलील दी कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। वकील ने यह भी तर्क दिया कि इस संदर्भ में नारायण राणे से पुलिस को कोई दस्तावेज अथवा तथ्य भी हासिल नहींं करने हैं। साथ ही नारायण राणे उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से पीड़ित हैं। इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए । इस पर मजिस्ट्रेट ने नारायण राणे को जमानत मंजूर कर दी।


आरोप है कि रायगढ़ जिले के महाड में एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध अपमानजनक वक्तव्य दिया था। इसके बाद महाड पुलिस स्टेशन में नारायण राणे के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। साथ ही इसी मामले को लेकर नासिक सायबर पुलिस में भी मामला दर्ज किया था। इस मामले में नासिक सायबर पुलिस के उपायुक्त दीपक पांडे ने नारायण राणे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया था। आदेश के बाद नासिक पुलिस रत्नागिरी पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया। राणे को पहले नासिक के संगमेश्वर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां मेडिकल चेकअप आदि के बाद ऐसा लगा कि उन्हें नासिक के ही किसी कोर्ट में पेश किया जायेगा। काफी ऊहापोह के बाद तथ्य रखा गया कि नारायण राणे पर सर्वप्रथम मामला महाड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इस आधार पर रत्नागिरी पुलिस ने नारायण राणे को महाड पुलिस स्टेशन को सौंप दिया ।

इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि नारायण राणे को जमानत मिलने के बाद भाजपा के लिए यह मामला यहीं समाप्त हो गया है । लेकिन भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा कल से फिर से शुरू की जाएगी । अगर इस दौरान सत्तापक्ष की ओर से कुछ किया गया तो भाजपा इसका करारा जवाब देगी।

इसके पहले शिवसैनिकों ने मंगलवार दिनभर राणे के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किए । उनके आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा, जबकि राणे परिवार की मील्कियत वाले एक मॉल में तोड़फोड़ भी की गई। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे के खिलाफ अलग-अलग कई जगह मुकदमे दायर करने का निर्णय लिया था।

जानबूझकर पेशी में विलंब के आरोप, नड्डा ने कहा- न डरेंगे, न दबेंगे
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मारने की कथित धमकी के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। केंद्रीय मंत्री को रत्नागिरी में चिपलून के नजदीकी गडवली गांव से हिरासत में लेकर पुलिस पहले नासिक के संगमेश्वर पुलिस स्टेशन पहुंची। फिर उन्हें नाटकीय ढंग से महाड पुलिस को सौंप दिया गया। ऐसा राणे के खिलाफ वहां भी मामला दर्ज होने के आधार पर किया जा रहा है। दूसरी ओर आरोप हैं कि महाराष्ट्र पुलिस जानबूझकर राणे को कोर्ट में पेश करने में देरी कर रही है। इधर, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विट कर कहा है कि राणे की गिरफ्तारी पूरी तरह गैर लोकतांत्रिक है। हम इस गिरफ्तारी से उत्पन्न परिस्थितियों से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को नारायण राणे पर आरोप लगा था कि उन्होंने रायगढ़ जिले के महाड में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी। इसके बाद नासिक जिले के शिवसेना जिला अध्यक्ष सुधाकर बडगुजर ने सायबर पुलिस स्टेशन में राणे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस पर नासिक जिले के पुलिस उपायुक्त दीपक पांडे ने नारायण राणे को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया।

नारायण राणे की गिरफ्तारी के पूर्व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी राणे के बयान के साथ नहीं है, लेकिन जिस तरह राणे के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, उससे मुकाबले में पार्टी राणे का साथ देगी। फडणवीस ने कहा था कि राणे की गिरफ्तारी हुई, तो भी जन आशीर्वाद यात्रा चलती रहेगी। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर पार्टी के पूरी तरह राणे के साथ खड़े होने के संकेत दिए हैं। नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है। इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे। भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है। हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी इसी तरह का बयान देते हुए यह आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी नेताओं ने याद दिलाया कि खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्वयं इस तरह के बयान देते रहे हैं।

बहरहाल, गिरफ्तारी के पहले नारायण राणे का बयान शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष का मुद्दा बन गया। मुंबई में राणे के आवास और उनके पारिवारिक मिल्कियत वाले मॉल पर शिवसैनिकों ने हिंसक प्रदर्शन भी किए। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शिवसेना पर सरकार और पुलिस के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। नेताओं ने कहा कि शिवसेना के लोग पुलिस के संरक्षण में गुंडागर्दी पर उतारू हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Aug 25 , 2021
  बुधवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया, बुधवार, 25 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]