बड़ी खबर

Maharashtra में तेजी से बढ़ रहा Corona का प्रकोप, विधान भवन के 36 कर्मचारी संक्रमित

मुंबई । विधान भवन के 36 कर्मचारी-अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए विधान भवन परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों का इलाज जारी है।


जानकारी के अनुसार सोमवार को विधान भवन में पेश होने वाले बजट के मद्देनजर 6 व 7 मार्च को विशेष रूप से विधान भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, मंत्रियों, विधायकों व पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था। जेजे अस्पताल की टीम ने विधान भवन परिसर में इन दो दिनों में 2746 लोगों का कोरोना टेस्ट किया, इनमें सोमवार सुबह 36 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी जेजे अस्पताल की टीम ने दी है। इन सभी 36 लोगों को विधान भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रही है। रविवार को महाराष्ट्र में 11141 कोरोना संक्रमित पाए गए। पिछले सप्ताह राज्य में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए इसलिए राज्य सरकार ने प्रशासन को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया है।

Share:

Next Post

गर्मी ने दी दस्तक, बदल लें अपनी ये आदतें नहीं तो पड़ेंगे बीमार

Mon Mar 8 , 2021
ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग आलस करते हैं और इसकी वजह से वो अपनी सेहत पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते हैं। हालांकि अब गर्मियों का मौसम आ गया है और इस बदलते मौसम में शरीर पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप अपनी बॉडी […]