img-fluid

महाराष्ट्र की ‘सोनम’ का दृश्यम से भी खतरनाक प्लान, 2 महीने बाद मिली पति की लाश

June 16, 2025

मालगोंडा: नासिक जिले (Nashik District) के सुरगाना तालुका के एक छोटे से गांव (Village) मालगोंडा (Malgonda) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी (Wife) ने अपने ही पति (Husband) की हत्या कर दी और उसका शव घर के पास ही नाले में दफना (Buried Drain) दिया. इस खौफनाक साजिश (Creepy Plot) ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पति की पहचान यशवंत ठाकरे (Yashwant Thackeray) के रूप में हुई है, जो 14 अप्रैल से लापता था. दो महीने बाद पुलिस (Police) ने इस मामले की परतें खोलीं, तो सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया.

जब यशवंत ठाकरे दो महीने तक घर नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता ने चिंतित होकर उसकी बहू प्रभा से पूछताछ की. प्रभा ने जवाब दिया कि यशवंत काम के सिलसिले में गुजरात चला गया है. पर जब परिजनों ने गुजरात जाकर जानकारी ली तो रिश्तेदारों ने बताया कि यशवंत वहां कभी पहुंचा ही नहीं. इससे शक और गहरा हो गया. जब परिजन बार-बार प्रभा से सवाल करते रहे तो उसके जवाबों में बार-बार गोलमोल बातें सामने आने लगीं.



परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब प्रभा को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, तो उसने पहले झूठी कहानियां सुनाईं. लेकिन जब पुलिस ने उसे गांव का नक्शा दिखाकर सवाल किए, तो आखिरकार प्रभा टूट गई. उसने कबूल कर लिया कि उसने ही पति की कुल्हाड़ी से हत्या की और शव को घर के पास ही गड्ढा खोदकर दफना दिया.

प्रभा ने पुलिस को बताया कि यशवंत रोज शराब पीकर उसे पीटता था. वह कई बार चुप रही, लेकिन रोज की मारपीट से तंग आकर एक दिन उसने कुल्हाड़ी उठाई और यशवंत के सिर पर वार कर दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया ताकि किसी को शक न हो.

पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने जानकारी दी है कि प्रभा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हत्या के समय या बाद में उसे किसी की मदद मिली थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share:

  • पाकिस्‍तान ने अपनी जनता को रख दिया गिरवी! लोन चुकाने के लिए वसूली पर उतरी सरकार

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान (Pakistan) सरकार एक तरफ तो अपने खर्चे (Expenses) को पूरा करने के लिए दुनियाभर से कर्ज (Loan) मांग रही है तो दूसरी ओर कर्ज का ब्‍याज (Interest) भरने के लिए जनता से वसूली पर उतर आई है. भीषण महंगाई, बेरोजगारी (Unemployment)और भुखमरी (Starvation) से जूझ रहे पाकिस्‍तान की जनता (Public) सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved