देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

महात्मा गांधी ने एक मुट्ठी नमक उठाकर देश को आजादी के लिए जागृत किया : Shivraj

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दांडी यात्रा (Dandi Yatra) के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पुन: आयोजित की जा रही दांडी यात्रा में शामिल होने का मौका मिल रहा है। दांडी यात्रा एक ऐसा आंदोलन था, जिसमें महात्मा गाँधी ने एक मुट्ठी नमक उठाकर (Picking up a handful of salt) पूरे देश को आजादी के लिए जागृत किया था।


मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। आज पुन: दांडी यात्रा आयोजित कर हम संकल्प ले रहे हैं कि देश को तेजी से विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे। उन्होंने बताया कि वे गुरुवार, एक अप्रैल को सूरत जिले के देलाड से सूरत तक लगभग 17 किलोमीटर दांडी यात्रा में शामिल होंगे।
Share:

Next Post

ABVP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा का सड़क दुर्घटना में निधन

Wed Mar 31 , 2021
ग्वालियर । एक्टिवा से जीवाजी विश्वविद्यालय जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्राध्यापक (Retired professor) को तेज गति से दौड़ रही इनोवा कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से प्राध्यापक के सिर में चोट लगने से […]