टेक्‍नोलॉजी

कृषि जगत के लिए महिंद्रा ने लॉन्च किए OJA ट्रैक्टर्स, कम दाम में मिलेंगी SUV जैसी सुविधाएं

केप टाउन। महिंद्रा समूह ने आधिकारिक तौर पर दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केप टाउन में आयोजित एक कार्यक्रम ‘फ्यूचरस्केप’ में अपने बहुप्रतीक्षित ट्रैक्टर ‘महिंद्रा ओजेए’ को लॉन्च किया है। मात्रा के हिसाब से महिंद्रा ट्रैक्टर्स की दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है।

ओजेए शब्द को संस्कृत के ‘ओजस’ से लिया गया है। जिसका अर्थ ‘एनर्जी का पावरहाउस’ है। ओजेए, महिंद्रा का सबसे महत्वकांक्षी वैश्विक हल्का ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है। इसे भारत के महिंद्रा रिसर्च वैली की इंजीनियरिंग टीमों, महिंद्रा एएफएस के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर और जापान के मित्सुबिशी एग्रीकल्चर मशीनरी के द्वारा 1200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विकसित किया गया है। नई ओजेए रेंज ट्रैक्टर प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक नवाचार प्रदान करने के लिए कम वजनी 4WD ट्रैक्टर डिजाइन और इंजीनियरिंग में एक परिवर्तनकारी बदलाव ला सकता है।


केपटाउन में महिंद्रा ने जिन तीन ओजेए प्लेटफॉर्म्स पर नए ट्रैक्टर्स को लॉन्च किया है, उसमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटीलिटी प्लेटफॉर्म्स हैं। 4WD मानक के साथ महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटिलिटी प्लेटफॉर्म पर भारतीय बाजार के लिए सात नए ट्रैक्टर मॉडल लॉन्च किए गए।

महिंद्रा ओजेए 27 हॉर्स पावर ट्रैक्टर की कीमत 5.64 लाख रुपये है, जबकि ओजेए 40 हॉर्स पावर की कीमत 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में अपनी रोमांचक यात्रा शुरू करने के बाद ओजेए रेंज को बाद में उत्तरी अमेरिका, आसियान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप और सार्क क्षेत्र में लॉन्च किया जाएगा।

‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने नई ओजेए ट्रैक्टर रेंज के लॉन्च पर कहा, हल्के ट्रैक्टरों की नई ओजेए रेंज एनर्जी का एक पावरहाउस है, जिसका उद्देश्य प्रगतिशील किसानों को लक्षित करना है। नवाचार और प्रौद्योगिकी के साथ ओजेए ट्रैक्टर, महिंद्रा को वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग के 25 फीसदी को संबोधित करने के लिए सशक्त बनाता है, जबकि यूरोप और आसियान जैसे नए बाजार का रास्ता खोलता है।

Share:

Next Post

US: राष्ट्रपति जो बाइडन उस जंगल का नाम ही भूल गए, जहां आग ने ले ली थी 99 लोगों की जान

Wed Aug 16 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। पत्रकारों के सवालों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बार गोलमोल या भटके हुए जवाब देने की वजह से विपक्ष के निशाने पर रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है अमेरिकी राज्य हवाई (US state of Hawaii) के माउई स्थित जंगलों (wildfires […]