टेक्‍नोलॉजी

महिंद्रा ट्रैक्टर को बना दिया महिंद्रा की थार, आनंद महिंद्रा हुए फिदा

नई दिल्ली। कहते हैं भारत के लोग किसी भी चीज को एक बार देख लेते हैं तो उसे बनाने में पीछे नहीं हटते हैं और उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं । ऐसी ही कारनामा मेघालय के एक शख्स ने कर दिखाया जिसकी तारीफ किसी ओर नहीं बल्कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी की है।
आपको बता दें कि ऐसी ही एक शख्स मेघालय की जोवाई से मैया रिंबाई हैं, जिन्होंने महिंद्रा (Mahindra) के एक ट्रैक्टर को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) जैसी दिखने वाली कार में तब्दील कर दिया है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कार की तस्वीर शेयर की है।


जानकारी के मुताबिक ये कारनामा मेघालय के जोवाई के रहने वाले मैया रिंबाई ने किया है। उन्होंने ही महिंद्रा ट्रैक्टर को महिंद्रा थार जैसी दिखने वाली कार में तब्दील किया है। महिंद्रा (Mahindra 275 DI TU) ट्रैक्टर कंपनी द्वारा तैयार किया गया किसानों को समर्थित खेती करने का व्हीकल है। वहीं, महिंद्रा की धांसू थार भारत की बेहतरीन एसयूवी में से एक है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कार की तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तैरने लगी। इसे काफी रीट्वीट किया गया।

विंडशील्ड और ड्राइवर साइड और फ्रंट पैसेंजर साइड विंडो को भी फिट किया गया है। कार का फ्रंट ट्रैक्टर जैसा ही दिखता है, इसमें ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है, बस इसके फ्रंट में बंपर जोड़ा गया है। कस्टमाइज ट्रैक्टर में महिंद्रा थार जैसे फ्रंट व्हील कवर भी लगाए गए हैं। ट्रैक्टर के पीछे के बड़े व्हील और छोटे फ्रंट व्हील के कारण एक अलग दिखने वाली थार जैसा दिखता है। ट्रैक्टर पर एक केबिन को कस्टमाइज किया गया है। ट्रैक्टर के आगे और पीछे के बीच की बड़ी ऊंचाई से मेल खाने के लिए, व्हीकल में सामने की तरफ एक कस्टमाइज डोर दिया गया है।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने गंगूबाई कठियावाडी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज की

Thu Feb 24 , 2022
नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Film Gangubai Kathiawadi) को रिलीज (Release) करने पर रोक लगाने (Seeking Stay) संबंधी याचिका (Plea) गुरूवार को खारिज कर दी (Dismisses) । याचिका गंगूबाई के दत्तक पुत्र ने दायर की थी। न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायाधीश जे.के. माहेश्वरी ने मामले की विस्तृत सुनवाई के […]