टेक्‍नोलॉजी

Brezza और Creta की टेंशन बढ़ाने आ रही Mahindra की नई XUV300, मिलेंगे जोरदार फीचर्स

नई दिल्लीः महिंद्रा XUV300 कॉम्पैक्ट SUV को भारत में खूब पसंद किया गया और अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है. अब तक मिली जानकारी के हिसाब से कंपनी अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2023 में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है.

महिंद्रा ऑटोमोटिव इस कॉम्पैक्ट SUV को 2022 की तीसरी तिमाही में भी लॉन्च कर सकती है अगर चिप की तंगी की समस्या जल्दी हल हो जाती है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में हाइटेक एमस्टेलियन सीरीज के पेट्रोल इंजन शोकेस किए थे और नई महिंद्रा XUV300 के साथ भी यही इंजन विकल्प मिल सकते हैं.

डिजाइन और स्टाइल के मामले में जोरदार
अपडेटेड XUV300 को 1.2-लीटर वाला कम दमदार इंजन मिल सकता है. ये इंजन पहले से ज्यादा दमदार होगा और 130 हॉर्सपावर के साथ 230 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है.


महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव मिलना तय है क्योंकि मुकाबले में सभी कॉम्पैक्ट SUV अब हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद हैं. बता दें कि डिजाइन और स्टाइल के मामले में भी नई XUV300 जोरदार होगी जैसे XUV700 और आगामी महिंद्रा स्कॉर्पियो को तैयार किया गया है.

SUV को बेहतरीन फीचर्स भी मिल सकते हैं
महिंद्रा ने XUV300 को भारत में फरवरी 2019 में लॉन्च किया था जिसका अपडेटेड मॉडल दमदार प्रदर्शन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. मुकाबले के हिसाब से इस SUV को बेहतरीन फीचर्स भी मिल सकते हैं जिनमें बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग और कई अन्य हाइटेक फीचर्स शामिल हैं. महिंद्रा की लगभग सभी कारें अब सुरक्षा के मामले में जोरदार हो चुकी हैं और आगामी XUV300 के साथ भी कंपनी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देने वाली है.

Share:

Next Post

10 करोड़ खर्च कर एरोड्रम थाने से एयरपोर्ट तक के डेढ़ किलोमीटर का मार्ग बनेगा फोरलेन

Mon Feb 14 , 2022
सांसद ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र, बजट में मिलेगी स्वीकृति इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। पश्चिम क्षेत्र विकास (West Zone Development) को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। बड़ा गणपति से पितृपर्वत (Pitruparvat from Ganpati) तक फोरलेन मार्ग बनकर तैयार है, लेकिन एरोड्रम थाने से एयरपोर्ट (Aerodrome Thane to Airport) तक का हिस्सा अभी भी टूलेन […]