विदेश

सिख परिवार की हत्या के मुख्य आरोपी ने कोर्ट को दी सफाई, कहा- निर्दोष हूं मैं

सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (california) में भारतीय मूल के सिख परिवार (Sikh family) के चार सदस्यों की अपहरण कर हत्या (killing) कर दी गई थी। हत्या के मुख्य आरोपी यीशु सालगाडो (Jesus Salgado) को पुलिस ने घटना के कई दिनों के बाद गिरफ्तार (Arrested) किया था। हालांकि गुरुवार को आरोपी ने अदालत से खुद को दोषी नहीं मानने का अनुरोध किया। वहीं अगर वह दोषी ठहराया जाता है, तो उसकी छूटने की सभी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी और वह अपना शेष जीवन जेल में बिताएगा।

सालगाडो ने सिख परिवार के चार सदस्यों जसदीप सिंह (36), जसलीन कौर (27), उनकी आठ माह की बच्ची आरोही और 39 वर्षीय अमनदीप सिंह की बंदूक की नोक पर अगवा कर हत्या कर दी थी। साथ ही उस पर बन्दूक रखने का भी आरोप है। सालगाडो को छह अक्तूबर को पुलिस ने पकड़ा था। वहीं आरोपी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है।


15 दिसंबर को कोर्ट में फिर सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सालगाडो ने कोर्ट से अपने सभी आरोपों के लिए दोषी नहीं होने का अनुरोध किया। सालगाडो की 15 दिसंबर को कोर्ट में फिर सुनवाई होगी।

परिवार के लापता होने की जांच तीन अक्तूबर को शुरू हुई। पुलिस को विंटन शहर में अमनदीप का आग से जला हुआ ट्रक मिला। जब परिवार के अन्य सदस्य अमनदीप और अन्य लोगों का पता नहीं लगा सके, तो उन्होंने परिवार के लापता होने की सूचना दी। अपहरण के दो दिन बाद कैलिफोर्निया के एक दूरदराज इलाके में खेत में काम करने वाले मजदूर को शव मिले।

बंदूक की नोक पर परिवार का अपहरण किया
मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय की तरफ से जांचकर्ताओं को वीडियो में एक संदिग्ध को बंदूक की नोंक पर परिवार का अपहरण करते और ट्रक में ले जाते हुए दिखाया गया। अमेरिका में मारे गए चार भारतीय मूल के सिखों के शोक संतप्त रिश्तेदारों ने कैलिफोर्निया में 300,000 अमरीकी डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है, लेकिन उनके बुजुर्ग माता-पिता भारत वापस आ गए हैं।

आत्महत्या का प्रयास किया
शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सालगाडो ने पिछले मंगलवार को आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। सालगाडो पर ट्रक में आग लगाने, अवैध रूप से एक बन्दूक रखने और आगजनी करने का भी आरोप है। उनके भाई, अल्बर्टो सालगाडो को भी इस मामले में आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। 2005 में सालगाडो एक परिवार को बंदूक की नोंक पर लेकर लूटपाट करने के आरोप में लगभग एक दशक जेल में बीता चुका है।

Share:

Next Post

मॉस्को से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 400 यात्री थे सवार

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली। मॉस्को (moscow) से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एसयू 232 में गुरुवार रात बम होने की सूचना मिली। शुक्रवार तड़के लगभग 3.20 बजे यह विमान आईजीआई (Aircraft IGI) के रनवे संख्या 29 पर उतरा। जहां फ्लाइट से 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर को उतारा गया। इसके बाद विमान की जांच की गई […]