बड़ी खबर

मॉस्को से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 400 यात्री थे सवार

नई दिल्ली। मॉस्को (moscow) से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एसयू 232 में गुरुवार रात बम होने की सूचना मिली। शुक्रवार तड़के लगभग 3.20 बजे यह विमान आईजीआई (Aircraft IGI) के रनवे संख्या 29 पर उतरा। जहां फ्लाइट से 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर को उतारा गया। इसके बाद विमान की जांच की गई जिसमे कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है और तहकीकात जारी है।



जानकारी के अनुसार, रात को 11.30 बजे दिल्ली पुलिस को एक फोन आया। जिसमें बताया गया कि मॉस्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम है। इसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट (Alert to agencies) किया गया। विमान के तड़के 3.30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होते ही सभी यात्रियों के बैग और सामान की चेकिंग की गई। फ्लाइट (flight)को भी चेक किया गया। रेस्क्यू टीम भी आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची। अभी तक की जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इसलिए माना जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत होगी।

यह घटना तब घटित हुई है जब कुछ दिन पहले ही ईरान के महान एयर के विमान में लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोस से बम होने की सूचना मिली। इसके बाद विमान को भारतीय क्षेत्र में उतारने की इजाजत मांगी गई जिससे एटीसी ने इनकार कर दिया। जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान को इसके पीछे लगाया गया। हालांकि बाद में यह सूचना झूठी निकली।

Share:

Next Post

UK : रानी कैमिला ताजपोशी पर नहीं पहनेंगी कोहिनूर, भारतीय अफसरों ने कहा- इससे औपनिवेशिक अतीत की यादें लौटेंगी

Fri Oct 14 , 2022
लंदन । ब्रिटेन (Britain) में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद शाही परिवार में किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) अब इंग्लैंड (England) के नए राजा और उनकी पत्नी कैमिला (Camilla) नई रानी हैं। नए राजा की ताजपोशी से पहले भारत के कोहिनूर हीरे को रानी कैमिला द्वारा न पहनने की बात सामने आई […]