बड़ी खबर

बांग्लादेश में बड़ा हादसाः हिन्दू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर ले जा रही नाव पलटी, 24 की मौत

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को कोरोटा नदी (Korota River) में हिंदू श्रद्धालुओं (Hindu Devotees) को बोदेश्वरी मंदिर (Bodeshwari Temple) ले जा रही एक नौका (boat capsized) पलट गई, जिससे उसमें सवार 24 लोगों की मौत (24 people died) हो गई और एक दर्जन से अधिक लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले में उस समय हुई, जब श्रद्धालु महालया (दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत) के मौके पर नाव में सवार हो कर बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे।

पंचगढ़ के बोडा उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने कहा, ‘नाव पलटने की घटना में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 8 नाबालिग बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय अस्पताल लाए जाने के बाद उनमें से कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दमकलकर्मी और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।’


नाव में 70-80 यात्रियों के सवार होने का अनुमान
अली ने कहा कि नाव में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इंजन से चलने वाली नाव श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा उत्सव के मौके पर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर में ले जा रही थी। पंचगढ़ के उपायुक्त या प्रशासनिक प्रमुख जहूरुल हक ने कहा कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया शोक
रविवार से बांग्लादेश में शुरू हुई दुर्गा पूजा के दौरान मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हर साल हजारों हिंदू बोदेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर शोक जताया है। इस बीच, स्थानीय अधिकारियों को जीवित लोगों के इलाज और मृतकों के मुआवजे के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया।

Share:

Next Post

वैज्ञानिक ने बनाया बैंगनी टमाटर, कैंसर-डायबिटीज़ करेगा बचाव, देखें लाल टमाटर से कितना है अलग?

Mon Sep 26 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) कृषि विभाग ने हाल ही में बैंगनी टमाटर (Purple Tomato) बेचने की अनुमति दी है. अगले साल ये अमेरिकी सब्जी मार्केट (American Vegetable Market) में बिकने भी लगेगा. लाल और कभी-कभी पीले टमाटर खाकर अगर आपका मन ऊब गया हो तो बैंगनी टमाटर (purple tomatoes) ट्राई किया जा सकता है. क्योंकि वैज्ञानिकों […]