मनोरंजन

अभिनेता यश के जन्मदिन के लिए बैनर लगाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, तीन फैन्स की मौत; तीन घायल

नई दिल्ली: कर्नाटक के गडग जिले (Gadag district) में रविवार (7 जनवरी) देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, कन्नड़ अभिनेता यश (Actor Yash) के 38वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर उनका बैनर बिजली के खंभे पर लगाते समय तीन लोग की करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से तीनों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं.

बता दें कि यश का असल नाम नवीन कुमार गौड़ा (Naveen Kumar Gowda) है, सोमवार (8 जनवरी) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada film industry) के बड़े अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने 2007 में ‘जंबदा हुडुगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने ‘रॉकी’ (2008), ‘गुगली’ (2013) और ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’ (2014)’ में अभिनय से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.


KGF ने देश-दुनिया में दिलाई पहचान

ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज में रॉकी भाई के उनके किरदार ने उन्हें देश-विदेश में पहचान दिलाई. ‘के.जी.एफ: चैप्टर 1’ उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई थी. और इसके सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 ने इनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ा दी थी.

संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ किया काम

‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की थी. इस फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज भी नजर आए थे और इन सभी के काम की तारीफ हुई थी, लेकिन सारी सुर्खियां यश ने ही बटोरीं थीं.

अगले साल रिलीज हो सकती है ‘टॉक्सिक’

यश की आने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा ‘टॉक्सिक’ की हो रही है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. केवीएन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है. यश इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे. उनके साथ साई पल्लवी के होने की खबर है. अगर ऐसा होता है तो यह उनकी पहली कन्नड़ फिल्म होगी. हालांकि इसे लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

Share:

Next Post

संन्यासियों का नहीं, शैव का भी नहीं तो किस संप्रदाय का है राम मंदिर- चंपत राय 

Mon Jan 8 , 2024
नई दिल्ली: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने कहा है कि राम मंदिर रामानंद संप्रदाय (Ramanand sect) का है ना कि शैव शाक्त और संन्यासियों (Shaiva Shaktas and Sannyasis) का. राम मंदिर उद्घाटन (Ram temple inauguration) में अब बस चंद दिन ही बचे हैं. इस बीच उद्घाटन […]