img-fluid

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में कांग्रेस विधायक पर बड़ी कार्रवाई, ईडी ने 40 किलो सोना किया जब्‍त

October 11, 2025

नई दिल्‍ली । ईडी (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) से जुड़े रैकेट की चल रही जांच के मामले में छापेमारी कर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक (Karnataka Congress MLA) के दो लॉकरों से 40 किलोग्राम सोना (gold) जब्त किया है। इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक तलाशी अभियान बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पीएमएलए 2002 के तहत किया गया। इस बरामदगी के साथ इस मामले में कुल जब्त राशि 150 करोड़ रुपये से अधिक हो गयी है, जिसमें पहले से जब्त लगभग 21 किलोग्राम सोने की छड़ें, नकदी, आभूषण, लक्जरी वाहन और फ्रीज किए गए बैंक खाते शामिल हैं।

चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र से विधायक केसी वीरेंद्र को इस साल के अगस्त में गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में है। ईडी को जांच में किंग 567 और राजा 567 जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से संचालित 2,000 करोड़ रुपये के सट्टेबाजी नेटवर्क का पता चला है। अपने बयान में ईडी ने कहा कि वीरेंद्र ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कई अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट चलाये और मासूम लोगों को ठगा। इन प्लेटफॉर्मों से एकत्रित धनराशि को फोनपैसा समेत कई गेटवे से भेजा गया और पूरे भारत में बिचौलियों से मिले हजारों ‘म्यूल’ खातों के जरिये स्थानांतरित किया गया।


जांच में यह भी पता चला कि सट्टेबाजी से प्राप्त आय का इस्तेमाल विदेशों में लग्जरी यात्रा, वीजा और आतिथ्य सेवाओं के वित्तपोषण के लिए किया गया था। एजेंसी ने कहा कि मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, बल्क एसएमएस कैंपेन और प्लेटफॉर्म होस्टिंग के लिए भुगतान भी सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े खातों के माध्यम से किये गये थे।

ईडी ने कहा, ‘साक्ष्य बताते हैं कि अवैध ऑनलाइन गतिविधियों से प्राप्त धन को उनके स्रोत को छिपाने के लिए कई मध्यस्थ खातों के माध्यम से स्थानांतरित किया गया था।’ प्रवर्तन निदेशालय वीरेंद्र और उसके सहयोगियों से जुड़े अपराध से कमाये धन के स्रोत का पता लगाने और अतिरिक्त संपत्तियों की पहचान करने का काम कर रही है।

Share:

  • जब एक पीठ सुन रही थी, तो दूसरी ने आदेश कैसे दिया? करूर भगदड़ मामले में हाईकोट पर SC जज गरम, क्‍या है मामला

    Sat Oct 11 , 2025
    नई दिल्‍ली ।सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने तमिलनाडु के करूर(Karur, Tamil Nadu) में पिछले महीने अभिनेता(actor) से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने पर मद्रास हाईकोर्ट(Madras High Court) से सवाल किया है। इस भगदड़ में 41 लोग मारे गए थे। कोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved