विदेश

मेक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक पटलने से 53 लोगों की मौत

मेक्सिको। लैटिन अमेरिकी (Latin American) देश मेक्सिको (Mexico) के दक्षिणी हिस्से में बीते गुरुवार एक सड़क हादसे में 53 लोगों के मारे जाने(53 killed in road accident) की खबर आ रही है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मेक्सिको के चियापास प्रांत (Chiapas province of southern Mexico) से होकर गुज़र रहा एक ट्रक घुमावदार मोड़ पर पलटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त (Truck crashes due to overturning on a curved bend) हो गया. इस ट्रक में सौ से ज़्यादा लोग मौजूद थे (There were more than a hundred people in the truck) जिनमें से ज्यादातर मध्य अमेरिकी देशों के प्रवासी(immigrants from most Central American countries) थे. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 53 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं, 58 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.



स्थानीय प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि मध्य अमेरिकी देशों की गरीबी और हिंसा से भरे माहौल से निकलने के लिए प्रवासी मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा पर पहुंचने की कोशिश करते हैं. लगभग 40 घायलों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. यानी कम से कम 107 लोग वाहन में सवार थे.
मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों के लिए दक्षिणी मेक्सिको में प्रवासी-तस्करी अभियानों में इतने सारे लोगों को ले जाना असामान्य नहीं है. दुर्घटना चियापास राज्य की राजधानी की ओर जाने वाले एक राजमार्ग पर हुई. घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ितों को फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर बिखरा हुआ दिखाया गया है.
पीड़ित मध्य अमेरिका के अप्रवासी प्रतीत होते थे, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई थी. वहीं लुइस मैनुअल मोरेनो, चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख मोरेनो ने बताया कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से थे.हाल के महीनों में, मेक्सिकन अधिकारियों ने प्रवासियों को अमेरिकी सीमा की ओर बड़े समूहों में चलने से रोकने की कोशिश की है, लेकिन प्रवासी तस्करी का गुप्त और अवैध प्रवाह जारी है.
हाल ही अक्टूबर में सबसे बड़े बस्ट में से एक में, उत्तरी सीमावर्ती राज्य तमाउलिपास में अधिकारियों ने पाया कि 652 मुख्य रूप से मध्य अमेरिकी प्रवासियों ने छह मालवाहक ट्रकों के काफिले में जाम कर दिया जो यू.एस. सीमा की ओर जा रहे थे. गंभीर दुर्घटनाओं में शामिल प्रवासियों को अक्सर कम से कम अस्थायी रूप से मेक्सिको में रहने की अनुमति दी जाती है क्योंकि उन्हें अपराध का गवाह और पीड़ित माना जाता है.
वहीं 12 दिसंबर, वर्जिन ऑफ ग्वाडालूप का दिन पास आ रहा है, ऐसे में कई मेक्सिकन लोग धार्मिक तीर्थयात्रा पर जाते हैं. इस दौरान वह अक्सर संकरी सड़कों पर चलते हैं, बाइकों से चलाते हैं या पुरानी बसों में यात्रा करते हैं. यहां दुर्घटनाएं आम हैं, कोई असामान्य नहीं हैं.

Share:

Next Post

तब्लीगी जमात पर सऊदी अरब ने लगाया प्रतिबंध, बताया आतंकवाद का अड्डा

Sun Dec 12 , 2021
यूएई। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने सुन्नी मुसलमानों (Sunni Muslims) के सबसे बड़े संगठन कहे जाने वाले तब्लीगी जमात पर बैन(Tablighi Jamaat banned) लगाने का फैसला ले लिया है. आतंकवाद (terrorism) का सबसे बड़ा द्वार बताते हुए वहां की सरकार ने तब्लीगी जमात पर पूरी तरह प्रतिबंध (Government banned Tablighi Jamaat) लगा दिया है. सरकार […]