जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

नई तकनीक से 21 वर्षीय युवती के गले की हुई मेजर सर्जरी

जबलपुर। जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर शोभा अग्रवाल द्वारा एक 21 वर्षीय युवती की लेटेस्ट तकनीक से गले की मेजर सर्जरी कर नोड्यूलर थाइरोइड को निकाला है। बताया जा रहा है कि युवती के गले में एक नोड्यूलर थाइरोइड ग्रोथ हुई थी जो कि एक क्रिकेट बॉल के बराबर थी। यह कॉस्मेटिकली बहुत खराब दिख रही थी। अगर यह बढ़ती तो आगे चलकर और कॉम्प्लिकेशंस भी करवा सकती थी। जैसे कि थायराइड हार्मोन का डीअरेंजमेंट एवं ट्रेकिया के ऊपर भी प्रेशर आ सकता था। डॉ शोभा अग्रवाल से चिकित्सकीय परामर्श लेने के बाद उन्होंने हेमीठाइरॉएडेक्टोमी की।


युवती के गले में निशान आदि न बने इसके लिए उन्ळोंने गले में सबक्यूटिकुलर सूचर लगाए, जिससे कि कोई निशान नहीं दिखे। यह एक प्लास्टिक सर्जरी की टेक्निक है। सर्जन डॉक्टर शोभा अग्रवाल ने बताया कि थायराइड एक ग्रंथि है जो कि गले में ध्वनि यंत्र के सामने स्थित होती है। यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत जरूरी होती है। इसका बढऩा और इसका कम होना दोनों ही कंडीशन शरीर के लिए हानिकारक होता है। इसकी सर्जरी भी जटिल होती है क्योंकि गले में बहुत सारी मेजर खून की नलियां जा रही होती हैं, जिनके कटने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

Share:

Next Post

शहर में फिर पैर पसारने लगा कोरोना

Mon Jun 13 , 2022
रविवार को आए 8 पॉजिटिव मरीज, प्रदेश के अन्य शहरों में भी बढ़ रहे मामले जबलपुर। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढऩे लगे हैं। बढ़ते हुए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में हालात यह है कि आमजन में कोरोना के प्रति जागरुकता पूरी […]