देश

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर ममता बनर्जी ने साफ कर दिया रुख, कमेटी को भेजे पत्र में क्या कुछ कहा?

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (11 जनवरी) को वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव सही नहीं है. ये भारत के संवैधानिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ होगा.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने एक देश, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी को लिखे लेटर में लिखा कि हम एक साथ चुनाव कराए जाने से सहमत नहीं है. साल 1952 में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए. ये आगे कई सालों तक जारी रहे, लेकिन बाद में ये कायम नहीं रह सका.


ममता बनर्जी कहा, ”शासन की वेस्टमिंस्टर प्रणाली में संघ और राज्य चुनाव एक साथ ना होना एक बुनियादी विशेषता है. इसे बदला नहीं जाना चाहिए. संक्षेप में कहें तो एक साथ चुनाव नहीं होना भारतीय संवैधानिक व्यवस्था की मूल संरचना का हिस्सा है.”

दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रखने के लिए एक पत्र लिखा था.

Share:

Next Post

रोहित शर्मा की पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की जमकर तारीफ, विश्व कप 2024 को लेकर दी प्रतिक्रिया

Thu Jan 11 , 2024
नई दिल्ली: टीम इंडिया मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की भारत की टी20 टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. रोहित इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि रोहित […]