देश राजनीति

ममता बनर्जी रोहिंग्या और घुसपैठियों की हमदर्द : विजयवर्गीय

कोलकाता। बीजेपी के महासचिव व प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता जी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाहरी हैं, लेकिन पूरे विश्व में आतंक फैलाने वाले रोहिंग्या व घुसपैठिए का समर्थन करती हैं। दूसरी तरफ वह धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों का विरोध करती हैं। उन्होंने कहा कि हम जनवरी में सीएए लागू करेंगे। केंद्र सरकार को कानून बनाना भी आता है और लागू करना भी आता है।

कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल किया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बाहर के हैं और रोहिंग्या मुसलमान, जिन्होंने दुनिया में आंतकवाद फैलाया ममता बनर्जी उनको शरण देती हैं। बांग्लादेश के घुसपैठिए यहां आकर तस्करी करते हैं, वे उनके कौन हैं? ये वोट की राजनीति व कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में बांग्लादेश के घुसपैठियों को कूपन दिया जा रहा है लेकिन प्राण बचाकर आने वाले शरणार्थी की आपको चिंता नहीं है। सीएए बिल के अनुसार सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम जनवरी में आरंभ करेंगे। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि ममता जी ने कृषि बिल का विरोध किया है। खुद विधानसभा में किसानों के उस बिल को पास किया है। मंडी एक्ट में ममता जी ने पहले ही संशोधन कर दिया है। पश्चिम बंगाल के किसान अपने उत्पाद कहीं भी बेच सकता है, लेकिन जब मोदी जी कर रहे हैं, तो ममता विरोध कर रही हैं। यह दोहरी नीति है। आपका दोहरा चरित्र चलने वाला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में विरोध करने वालों को कुचलने की कोशिश की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता अपने प्राणों की आहूति बंगाल को बचाने के लिए दे रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

साल 2021 में बदल जाएगी भारत की तस्वीर, GDP ग्रोथ पर नीति आयोग का ये है अनुमान

Mon Dec 7 , 2020
नई दिल्‍ली । देश (India) की आर्थिक विकास दर (Economic growth rate) अगले वित्त वर्ष (2021-22) के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. नीति आयोग (NITI Aayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में गिरावट आठ फीसदी से कम रहने का […]