बड़ी खबर

ममता बनर्जी ने गायक केके की पत्नी से की बात, दिलाया मदद का भरोसा


कोलकाता । बॉलीवुड के मशहूर गायक (Famous Singer of Bollywood) कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishna Kumar Kunnath) उर्फ केके (KK) के निधन (Death) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने फोन पर गायक की पत्नी (Singers Wife) ज्योति (Jyoti) से बात कर (Spoke) अपनी संवेदनाएं दीं (Gave Feelings) और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया (Assured of Help) । उन्होंने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया।


बुधवार को ममता ने दोपहर 12 बजे बांकुड़ा में एक विशाल जनसभा होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे रैली स्थल पर पहुंची और 20 मिनट के भीतर अपना भाषण पूरा किया।

ममता ने कहा, “मैं अंडाल एयपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट लूंगी। अगर मैं समय पर कोलकाता पहुंच गई तो मैं केके के परिवार के सदस्यों से बातचीत करूंगी। मैंने केके की पत्नी से बात की है। मेरे मंत्री सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए वहां मौजूद हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर गायक केके को गन सैलूट से सलामी दी जाएगी।” आपको बता दें कि केके का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।

Share:

Next Post

सेबी ने IPO के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ये लोग नहीं कर सकेंगे निवेश

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं या आईपीओ में पैसे लगाने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ में बोली लगाने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. नए नियम के तहत अब कुछ खास लोग ही आईपीओ में निवेश कर […]