बड़ी खबर राजनीति

ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, कहा- टीएमसी अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम (assembly election result) वाले दिन गुरुवार को 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी।


पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सागरदिघी उपचुनाव में माकपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार की जीत और तृणमूल की हार को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ममता ने कहा कि माकपा और कांग्रेस ने अनैतिक गठबंधन किया। वे एक दूसरे से वोटों का लेनदेन करते हैं। इसके अलावा त्रिपुरा में पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने को लेकर उन्होंने कहा कि वहां तृणमूल के खिलाफ गठबंधन किया गया ताकि पार्टी को हराया जा सके।

मेघालय में पार्टी के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में पांच सीटों पर पार्टी की जीत हुई है और 15 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है। इसके लिए वह जनता की आभारी हैं। इसके बाद 2024 की रणनीति का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी बल्कि लोगों के साथ मिलकर लोगों के लिए चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि माकपा कांग्रेस के लिए तृणमूल अकेले ही काफी है। उनके साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता।

Share:

Next Post

चीन-पाक के साथ सीमाओं पर तैनात होगी 307 स्वदेशी एटीएजीएस, सेना ने रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Thu Mar 2 , 2023
नई दिल्ली । भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) के साथ सीमाओं पर तैनाती के लिए 307 उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा है। लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के इस प्रस्ताव को जल्द ही मंत्रालय की मंजूरी मिलने और आखिरी […]