देश बड़ी खबर

शाहरुख खान के डायलॉग “मैं हूं ना” को ममता ने बनाया छात्रों को लुभाने का जरिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का एक डॉयलॉग “मैं हूं ना” आजकल पश्चिम बंगाल में काफी चर्चित है। इसकी वजह यह है कि 2021 के विधानसभा चुनाव के पहले छात्रों और युवाओं के बीच अपनी पैठ और अधिक सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी ने शाहरुख की फिल्म के टाइटल की मदद ले रही हैं।

एक तरफ केंद्र‌ सरकार सितम्बर में होने वाली नीट व जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने पर अडिग है तो वहीं दूसरी ओर इस पर रोक लगाने के लिए मुखर बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अब परीक्षार्थियों को भरोसा देते हुए एक नया अभियान शुरू किया है। सभी को आश्चर्यचकित करते हुए तृणमूल ने इस अभियान के एक शानदार पोस्टर का अनावरण किया। फिल्मी स्टाइल में इस पोस्टर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘मैं हूं ना’ के नारे के साथ सामने खड़ी दिख रही हैं।

दरअसल, शाहरुख खान की लोकप्रिय फिल्म ‘मैं हूं ना’ के नाम पर तृणमूल ने यह नया अभियान शुरू किया है। इसमें ममता ने यह संदेश देने की कोशिश की है जैसे वे छात्रों के लिए एकमात्र उम्मीद हैं। तृणमूल की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई है। ट्वीट पर लिखा है, ‘निरंतर अनिश्चितता और चिंता के इस समय में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारे छात्रों को और संकट में धकेल रही है। इस ज्वलंत मुद्दे को समय पर संबोधित करने के लिए व छात्रों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए ममता बनर्जी आगे आयी हैं। वह वास्तव में हर किसी की नेता हैं!’

Share:

Next Post

1 सितम्बर से दिल्ली की 2 और फ्लाइट

Fri Aug 28 , 2020
इंदौर।1 सितंबर से दिल्ली के लिए दो और नई उड़ाने शुरू होने वाली है। ये उड़ाने सप्ताह में 3-3 दिन संचालित की जाएगी, जिसे विस्तारा एयरलाइंस और एयर इंडिया संचालित करेगा। फिलहाल इंदौर से इंडिगो की दो और एयर एशिया की एक उड़ान का दिल्ली के लिए संचालन किया जा रहा है। अब 1 सितंबर […]