देश राजनीति

कोयला चोरी की वजह से काला हो गया है Mamta का चेहरा: Dilip Ghosh

कोलकाता। एक जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को न देखने वाले बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने पलटवार किया है। घोष ने कहा है कि कोयला चोरी, घूस और भ्रष्टाचार की वजह से ममता बनर्जी का चेहरा काला पड़ गया है। प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह की टिप्पणी करना ममता का आपा खो देने का एक उदाहरण है।

दिलीप घोष ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे से वोट मिला, तो उनका यह हाल हुआ। उनका चेहरा (ममता बनर्जी) आजकल धूमिल हो गया है। इतना भ्रष्टाचार, कोल माफिया, गाय तस्करी, चोरियां उनके पार्टी के लोग उनकी देखरेख में कर रहे हैं।

ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री मोदी के टेलीप्रॉम्प्टर से बंगाली पढ़ने के बयान पर भाजपा नेता घोष ने कहा कि ममता बनर्जी बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी ठीक से नहीं बोलती हैं। वे दिल्ली में भी मंत्री रही हैं, फिर भी उन्हें हिंदी नहीं आती। वे घटिया बंगाली बोलती हैं और हम शर्मिंदा होते हैं।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला था। इसी को लेकर दिलीप घोष ने कहा है कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार की वजह से अपना आपा खो बैठी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Facebook, WhatsApp and Instagram कुछ देर तक रहे ठप

Sat Mar 20 , 2021
व्हाट्सऐप ने कहा, ’45 मिनट तक सेवा बाधित रही, लेकिन हम वापस आ गए हैँ।’ हैशटैग के जरिए यूजर्स जताया गुस्सा, लगातार मीम्स बनाकर करते रहे शेयर नई दिल्ली। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Facebook, WhatsApp and Instagram) शुक्रवार रात 11 बजे से करीब 45 मिनट ठप पड़ गया। इससे उपयोगकर्ताओं को काफी परेशानी उठनी पड़ी। अब […]