देश व्‍यापार

पैन को आधार से 31 मार्च तक लिंक करना जरूरी : आयकर विभाग

नई दिल्ली (New Delhi)। पैन कार्ड (PAN card) को आधार नंबर (linking with aadhaar number) से जोड़ना अनिवार्य है। आयकर विभाग (Income tax department) ने इसके लिए अंतिम समय सीमा 31 मार्च, 2023 तय की है। विभाग के मुताबिक समय सीमा गुजर जाने के बाद आधार कार्ड से लिंक नहीं किए गए व्यक्तिगत पैन कार्ड निष्क्रिय घोषित कर दिए जाएंगे।


आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आयकर अधिनियम-1961 के मुताबिक सभी पैन धारकों, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनके लिए 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। बयान के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से जो पैन आधार से नहीं लिंक होंगे, वे पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे।

विभाग ने लोगों से ट्वीट कर अपील की है कि पैन नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी समय-सीमा बहुत नजदीक है। ऐसे में कृपया और देर न करें, आज ही अपने पैन को आधार से लिंक करें। गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 तक पैन को आधार से लिंक नहीं करने वालों को कारोबार और टैक्स संबंधी छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा। वहीं, पैन निष्क्रिय होने पर बैंकों में 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा और निकासी नहीं होगी। आयकर रिटर्न फाइल करने और सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में परेशानी आएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः महापौर ने किया दो दिवसीय देसी हांडी फूड फेस्ट का शुभारंभ

Sun Mar 19 , 2023
– फूड लवर्स ने लिया ट्राइबल व्यंजनों का आनंद भोपाल (Bhopal)। यहां बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान (Dussehra Maidan at Bitton Market) में शनिवार को दो दिवसीय ‘देसी हांडी फूड फेस्ट’ (Two day ‘Desi Handi Food Fest’) की शुरुआत हुई। भोपाल महापौर मालती राय (Bhopal Mayor Malti Rai) ने इस फेस्ट का शुभारम्भ किया। इस […]