आचंलिक जिले की खबरें बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मंडला में भीषण हादसा, ट्राले की टक्कर से ऑटो सवार चार लोगों की मौत

मंडला। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम बिनैका के पास बुधवार शाम को लोहे के सरियों से भरे एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक आठ साल का बच्चा है तथा घायलों में पांच महिलाएं और ऑटो चालक शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेमरखापा और बिनैका की रहने वाली महिलाएं बुधवार को सवारी ऑटो में सवार होकर अंजनिया चौकी क्षेत्र के ग्राम झिगराघाट में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं। वहां से लौटते समय बिनैका बायपास तिराहा के पास बुधवार शाम करीब छह बजे पीछे से तेज रफ्तार आ रहे सरिया से लदे ट्राले ने सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो उछलकर काफी दूर जा गिरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं और एक आठ साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


हादसे में पांच महिलाएं और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से चार गंभीर रूप से घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रैफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक और एक महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार चक्रवर्ती, थाना प्रभारी नीलेश दोहरे द्वारा समझाइश दी गई। करीब डेढ़ घंटे के जाम के बाद आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

कोतवाली थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि हादसे में एक बालक और तीन महिलाओं की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय शैलकुमारी पटेल पत्नी शांताराम पटेल निवासी सेमरखापा, 50 वर्षीय सुनीता पटेल पत्नी अशोक पटेल निवासी बिनैका, आठ वर्षीय नैतिक पटेल पुत्र शिव पटेल निवासी सेमरखापा और 70 वर्षीय विनीता पटेल पत्नी प्रमोद पटेल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वहीं, 32 वर्षीय स्नेहलता पटेल पत्नी शिव पटेल निवासी सेमरखापा, 32 वर्षीय विनीता पटेल पत्नी सुभाष पटेल निवासी सेमरखापा, 38 वर्षीय कृष्णा पटेल पत्नी शीतल पटैल निवासी सेमरखापा, 45 वर्षीय प्रमोदनी पटेल पत्नी गोविंद पटेल निवासी सेमरखापा, 65 वर्षीय सुंदरबाई पटेल पत्नी राजेंद्र प्रसाद पटेल निवासी सेमरखापा और ऑटो चालक 28 वर्षीय प्रशांत बैरागी पुत्र हरदास बैरागी निवासी सेमरखापा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

थाना प्रभारी दोहरे ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Realme 8i फोन जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च, मिल सकता है 108MP कैमरा

Thu Sep 2 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के अपने लेटेस्‍ट Realme 8i स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को हाल ही में टीज़ किया गया था, वहीं अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी का आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस होगा। इस जानकारी को Realme और MediaTek दोनों द्वारा सार्वजनिक किया गया है। Realme […]