क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

Mandsore : सहकारी समिति प्रबंधक के घर Lokayukta Raid

मंदसौर। (Mandsore) वित्तीय अनियमितताएं कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह जिले के ग्राम लदुसा में धुंधडक़ा सहकारी समिति के प्रबंधक के घर छामापार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को समिति प्रबंध के घर से लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल, लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।



जानकारी के मुताबिक, उज्जैन लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की टीम पुलिस बल के साथ शनिवार सुबह छह बजे ग्राम लदुसा निवासी धुंधडक़ा सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर पहुंची और छापामार कार्रवाई शुरू की। घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही कोई घर से बाहर आ रहा है। जानकारी मिली है कि टीम को समिति प्रबंधक धाकड़ के घर से लाखों रुपये की नकदी, दो मंजिला आलीशान बंगला व जमीन के दस्तावेज के अलावा 2 ट्रैक्टर, एक कार, चार बाइक समेत लाखों रुपये के जेवरात मिले हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है। टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी है। एजेंसी

Share:

Next Post

जल्द आएगी Johnson & Johnson की Corona Vaccine? अमेरिका में मिली मंजूरी

Sat Feb 27 , 2021
नई दिल्ली। अमेरिका में विशेषज्ञों की पैनल ने जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है। वैक्सीनों और संबंधित जैविक उत्पादों की सलाहकार समिति ने वैक्सीन की सिफारिश करने के लिए शुक्रवार को एक लाइव स्ट्रीम इवेंट के दौरान सर्वसम्मति से मतदान किया। अब इसके वितरण के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन […]