इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

Mango Jatra : देशभर के आमों की खुशबू और मिठास के दीवाने हुए इंदौरी

इंदौर (Indore)। फलों के राजा आम (Mango) का स्वाद किसे पसंद नहीं है। इंदौर (Indore) का लोकप्रिय इवेंट मेंगो जत्रा (Mango Jatra ) एक बार फिर शहरवासियों को देशभर के आमों का स्वाद चखाने के लिए शुरू हो चुका है। इस बार भी मेंगो जत्रा (Mango Jatra ) में देश के कोने कोने से चुनिंदा आम की किस्में पहुंची है। इन्हें चखने के लिए पहले ही दिन मेंगो जत्रा में भीड़ उमड़ने लगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में तीन दिवसीय मैंगो जत्रा (Mango Jatra) की शानदार शुरुआत हुई है। इंदौर के इस जत्रा में रत्नागिरी और देवगढ़ के हापुस के आम भी आते हैं। हापुस आम अपने स्वाद और मिठास के लिए पुरी दुनिया में मशहूर है। आलम ये है कि यहां महज दो दिनों में ही 65 हजार दर्जन से ज्यादा आम बिक चुके हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है।



जत्रा में आने वाले आमों की गजब की मिठास और खुशबू आम के शौकीनों को अनायास ही अपनी और खींच रही है। बीते दस सालों से यहां देवगढ़ और रत्नागिरी के हापुस आम के शौकीनों को खाने को मिल रहे हैं। मैंगो जत्रा के दसवें संस्करण में रत्नागिरी और देवगढ़ के हापुस उत्पादक किसान अपनी फसल लेकर पहुंचे हैं। जत्रा में आए 26 किसान हापुस आम की अलग- अलग वैरायटी भी साथ लाए हैं।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश का बेमौसम होना आम के लिए नुकसानदायक रहा है. इंदौर में आए किसानों ने कहा कि इस बार पानी की वजह से फसल खराब हुई है, वहीं ज्यादा गर्मी पड़ना भी एक इसकी मुख्य वजह रही है। पैदावार कम होने से आम की कीमतों में तकरीबन 20 फीसदी का इजाफा हुआ है, हालांकि आम खाने के शौकीनों पर बढ़ी हुई कीमतों का असर दिखाई नहीं देता।

Share:

Next Post

एक नहीं इस बार दो महीने का होगा सावन, भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए जरूर करें ये उपाय

Mon May 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। हिंदू धर्म में सावन के महीने (Sawan Month ) का बहुत महत्व (Importance) है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित हैं. कहते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से हर मनोकामना (desire) पूरी होती है. इस साल सावन 4 जुलाई से […]