बड़ी खबर

मणिपुर विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur assembly elections) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसके तहत 10 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री एन बीरेन सिंह और पुखरेम शरतचंद्र सिंह के नाम दूसरी सूची में दिए गए हैं। पार्टी ने सगोलाबंद विधानसभा क्षेत्र से एम मोमो सिंह, यास्कूल से एन हेलेन्द्रो सिंह और जिरिराम से बदरुर रहमान को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने 22 जनवरी को 40 उम्मीदवार घोषित किए थे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल थे।


पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी थौबल से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की थी। इस पूर्वोत्तर राज्य में 60 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा. शेष 22 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा।

बता दें कि पार्टी ने पहली सूची में 22 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को थौबल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में दो चरण 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। इसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख आठ फरवरी रखी गई है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी नौ फरवरी तक होगी और नाम वापसी के लिए 11 फरवरी तक मौका दिया जाएगा।

वहीं, पिछली बार मणिपुर में चार मार्च और आठ मार्च को चुनाव हुए थे। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी मणिपुर में सिर्फ 21 सीटें ही हासिल हुई थीं| उस वक्त सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस को 28 सीटें जीतने के बाद भी राज्य की सत्ता से बेदखल होना पड़ा था|

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान में नहीं रूक रहे अल्पसंख्यकों पर हमले, एक व्‍यापारी की हत्‍या, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Wed Feb 2 , 2022
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh province of Pakistan) में सोमवार को घोटकी जिले के डहारकी शहर से दो किलोमीटर दूर रहने वाले दहर समुदाय के प्रभावशाली तत्वों ने एक अल्‍पसंख्‍यक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Influential elements shot dead a minority businessman) कर दी। खबरों के मुताबिक व्यापारी शैतान लाल की सोमवार को घोटकी […]