img-fluid

मणिपुर : सीआरपीएफ जवान ने दो साथियों की हत्या कर खुद को मारी गोली, आठ घायल

  • February 14, 2025

    इंफाल. मणिपुर (Manipur) के इम्फाल (Imphal) में सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान (javaan) ने अपनो दो साथियों की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली. यह सनसनीखेज घटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कैंप में गुरुवार रात हुई.

    जानकारी के मुताबिक एक जवान ने अंधाधुंध गोलीबारी कर अपने दो साथियों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में आठ अन्य जवान घायल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह घटना इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में सीआरपीएफ कैंप में रात करीब 8:20 बजे हुई.


    आरोपी जवान संजय कुमार, 120वीं बटालियन का हवलदार था. उसने अपनी सर्विस राइफल से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. उसने पहले एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर को निशाना बनाया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली.

    आठ जवान घायल, अस्पताल में भर्ती
    इस हमले में कुल आठ अन्य जवान भी घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत इम्फाल स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, इस गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल सका है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके कारणों का खुलासा किया जाएगा.

    अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में क्या वजह थी, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कैंप में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जवानों के मानसिक स्वास्थ्य और कार्य क्षेत्र में तनाव को कम करने के उपायों पर भी विचार किया जा सकता है.

    Share:

    यह तो डिजिटल लूट का मामला, LG करें कार्रवाई; केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ BJP की शिकायत

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)में आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) को सत्ता से बेदखल(ousted from power) करने के बाद भी भाजपा नेता (BJP leader)उस पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved