देश

किसानों के साथ आए कई संगठन


नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के 9वें दिन अब देशभर के किसान संगठनों के अलावा अन्य सामाजिक व मजदूर संगठनों का भी किसानों को साथ मिल रहा है। महाराष्ट्र में मजदूर संगठन के अलावा ओडिशा के किसान संगठन, केरल और तमिलनाडु के किसान संगठनों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। उधर देर रात को राजस्थान, गुजरात के हजारों किसान भी दाना-पानी लेकर दिल्ली सीमा पर पहुंच गए हैं, जिसके कारण सीमा पर किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है। किसान हर हाल में बिल को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार बिल को संशोधित करने के लिए तैयार है।
बादल के बाद ढींढसा ने लौटाया पुरस्कार
किसान आंदोलन के समर्थन में अब पुरस्कार लौटाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल के पद्म पुरस्कार लौटाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखदेवसिंह ढींढसा ने भी अपना पद्म विभूषण पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है।
पांचवें चरण की वार्ता में सहमति के आसार
कल चौथे चरण में किसान संगठन और सरकार के बीच लगभग साढ़े सात घंटे चर्चा हुई। चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि हम खुले मन से किसानों से बात कर रहे हैं और संभावना है कि पांचवें चरण की बातचीत में कोई हल निकल जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि ठंड को देखते हुए आंदोलन स्थगित कर दें।

Share:

Next Post

मंडी में हर तरह की सब्जियां आने से भाव जमीन पर आए

Fri Dec 4 , 2020
अच्छी क्वालिटी का बटला 25 रुपए किलो बिका तो टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम भी गिरे इन्दौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में इन दिनों हर तरह की सब्जियां आने से उनके दाम जमीन पर आ गए हैं। मंडी में आवक के मुकाबले कम खरीदारी होने से यहां के व्यापारियों में निराशा देखी जा […]