बड़ी खबर

आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से कई लोग फंसे उत्तर प्रदेश के संभल में


संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में (In Uttar Pradesh’s Sambhal) आलू कोल्ड स्टोरेज की छत (Potato Cold Storage Roof) गिरने से (Due to Collapse) कई लोग फंस गए (Many People Trapped) । पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई हैं।


जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया पुलिसबल और विभिन्न विभागों के लोग यहां पर बचाव अभियान कर रहे हैं। 2 लोगों को बचाया गया है, अभी करीब 20-30 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है। हमने एसडीआरएफ की टीम को यहां बुलवा लिया है और एसडीआरएफ की एक टुकड़ी यहां पर आकर लोगों को बचाने की कवायद में जुट गई है।

मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में 11:30 बजे के आसपास ये घटना घटी। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द फंसे लोगों को निकाला जाए। लोगों के अनुसार 20-30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Share:

Next Post

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर

Thu Mar 16 , 2023
ईटानगर । भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Indian Army’s Cheetah Helicopter) गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में (In Arunachal Pradesh) बोमडिला के पश्चिम मंडला के पास (Near Mandla West of Bomdila) दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Crashed) । अरुणाचल प्रदेश के पास एक ऑपरेशनल के अंतर्गत उड़ान भर रहे चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क एटीसी से टूट गया था। […]