मुंबई । बांद्रा स्थित सदगुरु शरण अपार्टमेंट (Sadguru Sharan Apartment) में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी (Saif Ali Khan) को अरेस्ट कर लिया गया है। हमला होने के अगले दिन पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shahzad) है और उसे अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद में यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वह हमलावर नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे शख्स और शरीफुल का चेहरा मैच नहीं करता।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमला करने वाला अपराधी और गिरफ्तार किए गए आरोपी की चेहरे की बनावट मैच नहीं करती है। उसके आंख, होंठ, माथे और भौहें बिल्कुल अलग है। शरीफुल के माथे का शैप लंबा है और सीसीटीवी में नजर आ रहे शख्स का माथा चौड़ा और छोटा है। शरीफुल के आइब्रो के बीच में अंतर कम है और सीसीटीवी में नजर आ रहे शख्स की आइब्रो के बीच में दूरी ज्यादा है। इतना ही नहीं दोनों के बालों में भी काफी अंतर नजर आ रहा है।
क्राइम सीन से मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट- मुंबई पुलिस का दावा
मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि 21 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान के घर से 19 फिंगरप्रिंट इकट्ठा किए हैं। इतना ही नहीं यह भी कहा है कि क्राइम सीन के कई हिस्सों से आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट मिले हैं। जिस पाइप पर चढ़कर वह सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ था। वहां से भी उसके ही फिंगरप्रिंट मिले हैं। पुलिस का कहना है कि यह सब सबूत दिखाते हैं कि घटना के समय शरीफुल वहीं पर मौजूद था।
आरोपी के पिता ने क्या आरोप लगाया
12 मिनट के इंटरव्यू में शरीफुल के पिता मोहम्मद रूहुल ने बताया कि उनके बेटे के पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे और वह हमेशा गिरफ्तार होने के डर में रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा व्यक्ति शरीफुल नहीं है और कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। रूहुल ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से संपर्क करूंगा और अपने बेटे की रिहाई के लिए ढाका में भारतीय हाई कमीशन से भी मदद मांगूंगा।’ उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में फेसबुक और समाचार चैनलों के माध्यम से पता चला और उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved