देश

मराठा आरक्षण: गुस्साई भीड़ ने NCP विधायक का घर फूंका, गाड़ियों पर बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है. मराठा आंदोलनकारियों ने आज बीड के माजलगांव तहसील में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर में आग लगा दी. साथ ही उनके दफ्तर और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बड़ी बात यह है कि जब प्रदर्शनकारियों ने घर में आग लगाई, तब विधायक अपने परिवार के साथ अंदर ही मौजूद थे.


इस घटना के बाद एनसीपी विधायक प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मेरे घर पर मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने हमला कर दिया और फिर घर में आग लगा दी. जब हमला हुआ, तब मैं घर के अंदर मौजूद था. हालांकि सौभाग्य से मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी इस हमले में घायल नहीं हुआ. हम सभी सुरक्षित हैं. आग के कारण मेरी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.

एनसीपी विधायक को क्यों बनाया निशाना?
दरअसल एनसीपी विधायक सोलंकी की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी, जिसमें वह मराठा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. विधायक की टिप्पणी को लेकर आंदोलनकारी नाराज थे और उन्होंने विधायक के घर में आग लगा दी.

Share:

Next Post

देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का चुनावी अभियान शुरू | Former Chief Minister Kamal Nath's election campaign started by garlanding the statue of Goddess Ahilya.

Mon Oct 30 , 2023