बड़ी खबर व्‍यापार

बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के डूबे 4.58 लाख करोड़ रुपये

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से निवेशकों को 4.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में अचानक से हुई बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा। दूसरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मुनाफावसूली का शिकार हो गए। यह वैश्विक संकेतों के अनुकूल था, जो यूरोप सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निगेटिव हो गए। यूरोप में मामले बढ़ने से अतिरिक्त पाबंदियां लगाए जाने पर विचार ने घरेलू बाजार की धारणा को और कमजोर बना दिया, जिससे यह बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ। इसमें 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट आई, उनमें भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं। दूसरी तरफ कोटक बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

परमाणु समझौता अब भी बचाने लायक-ईरान

Tue Sep 22 , 2020
तेहरान । ईरान की परमाणु एजेंसी के प्रमुख अली अकबर सालेही का कहना है कि अमेरिका द्वारा एकतरफा तरीके से अलग होने की वजह से ईरान और दुनिया की शक्तियों के साथ 2015 में किया गया परमाणु समझौता संकट का सामना कर रहा है, लेकिन अब भी यह बचाने योग्य है. वियेना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय […]