व्‍यापार

हफ्ते के पहले दिन जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ मार्केट, निफ्टी 14750 के ऊपर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं NSE का 50 शेयरों (Sharo) वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 232.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,761.55 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 647.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,747.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 173.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,702.50 के भाव पर खुला है.

विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम बना रहा. सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब ठहरा था निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा की टूटकर 14,529 पर ठहरा.

आज कारोबार के अंत में दीपक नाइट्रेट, आईआरसीटीसी, मदरसनसुमी, जी इंटरटेनमेंट, गुजरात गैस, भारत इलेक्ट्रिक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बर्जर पेंट्स, ग्रेन्युएल्स इंडिया, ग्रासिम, ओएनजीसी, नवीन फ्लूरीन, अपोलो टायर्स, यूपीएल, निप्पोन, श्री सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल्केम लैब, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टीवीएस मोटर, वेदांता टाटा पावर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, वोडाफोन आइडिया, इंडस टावर्स, बंधन बैंक, एस्कॉर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, मैक्स फाइनेंशियल, फेडरल बैंक नाल्को कमजोरी के साथ बंद हुए.

Share:

Next Post

मुरैना गजक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए है लाभदायक, जानें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

Mon Mar 1 , 2021
कुछ वर्ष पूर्व तक सर्दियों की शुरुआत होते ही मुरैना की गजक की याद सताने लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसके लजीज स्वाद ने इसको बारहमासी बना दिया। आज मुरैना की गजक की मांग पूरे वर्ष भर रहती है। यह सच है कि सर्दियों में इसकी डिमांड कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन गर्मियों में भी […]