व्‍यापार

Share Market: RBI के फैसले से बाजार धराशायी, सेंसेक्स 1300 अंक टूटा, निफ्टी 16600 पर लुढ़का


नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया, लेकिन अचानक की गई आरबीआई की बैठक में रेपो दरों को बढ़ाने के फैसले के बाद एकदम से बाजार में भूचाल आ गया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1306 अंक या 2.29 फीसदी गिरकर 55,669 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक पर भी आरबीआई के फैसले का बुरा असर हुआ और यह 391 अंक या 2.29 फीसदी फिसलकर 16,678 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर लगभग 825 शेयरों में तेजी आई है, 2454 शेयरों में गिरावट आई है और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व निफ्टी के शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में शामिल थी, जबकि ओएनजीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, पावर, मेटल, रियल्टी, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 से 3 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.63 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11 फीसदी टूटा।

इससे पहले शेयर बाजार बीते दिनों की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 64 अंक या 0.11 फीसदी उछलकर 57039.68 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 24 अंक या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 17,093 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। वहीं सोमवार की बात करें तो सेंसेक्स 85 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,976 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 33 अंक या 0.20 फीसदी फिसलकर 17,069 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

Free Netflix और Amazon Prime सालों साल चलाएं, बस Jio का ये सस्ता रीचार्ज करवा लें

Wed May 4 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा उसमें आपको डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जाती है। हालांकि आप अगर चाहते हैं कि आपको और भी बेनिफिट्स मिलें वो भी किफायती प्लान में तो Jio आपके लिए कुछ ख़ास लेकर आया है। दरअसल Jio के एक बेहतरीन पोस्टपेड […]